Bollywood Kissa: ‘ये तुम्हारी-मेरी आखिरी फिल्म है’,जानिए बेबो की किस हरकत पर भड़क उठे थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को ‘एतराज’ और ‘गुड न्यूज’ जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन क्या आप जानते हो कि ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान एक बार अक्षय कुमार ने करीना को कहा था कि ये तुम्हारी और मेरी साथ में ये आखिरी फिल्म होगी. जानिए ऐसा क्या हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक बार अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ‘गुड न्यूज’ का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने फैंस के साथ अपनी लाइफ के कई किस्से शेयर किए. वहीं मस्ती मजाक के बीच में करीना ने एक ऐसी हरकत कर दी थी कि अक्षय काफी भड़क गए थे.

दरअसल हुआ यूं था कि शो में पहुंचते ही कपिल ने मस्ती करते हुए अक्षय कुमार को दूर बैठा दिया और करीना और कियारा को अपने पास बैठा लिया. इस बात पर अक्षय कुमार भड़क गए और करीना से बोले कि ये तुम्हारी मेरी आखिरी फिल्म है.
अक्षय कुमार ने साथ में करीना से ये भी कहा कि अब तुम मेरे साथ नहीं बल्कि कपिल शर्मा के साथ ही फिल्म करना. जिसपर करीना भी अक्षय को चिढ़ाने के लिए कपिल से हाथ मिला कर कहती हैं कि डील डन...हालांकि अगले ही पल अक्षय कुमार नॉर्मल हो गए औऱ बोले कि मैं तो मजाक कर रहा था.
वर्कफ़्रंट की बात करें अक्षय कुमार बहुत जल्द फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आने वाले हैं. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी होंगे. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.