Gadar 2 की आंधी में भी हिट हो गई अक्षय कुमार की OMG 2, 7 दिन में किया जबरदस्त कलेक्शन
11 अगस्त को बड़े पर्दे रिलीज़ हुई ओएमजी 2 और गदर 2 में से सनी देओल की फिल्म ने बाजी मार ली है. गदर तो अब तक 284 करोड़ा का बिजनेस कर चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि गदर 2 की धुंआधार कमाई के आगो ओएमजी 2 मे भी घुटने नहीं टेके हैं. कलेक्शन की बात करें तो अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल होने जा रही है. फिल्म अब तक 85 करोड़ा का बिजनेस कर चुकी है जल्दी ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म क्रिटिक सुमित कादेल ने ओएमजी 2 को बिग हिट बताते हुए फिल्म का हर दिन का कलेक्शन शेयर किया है.
समीक्षक की मानें तो फिल्म इस हफ्ते 100 करोड़ कमा लेगी. पहले दिन ओएमजी 2 ने 10. 26 करोड़ रुपए कमाए थे.
दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़ 30 लाख का बिजनेस किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई और तीसरे दिन फिल्म ने 17. 55 करोड़ रुपए कमाए.
चौथे दिन फिल्म ने 12.6 करोड़ा का कलेक्शन किया, जब्कि पांचवे दिन फिल्म ने 17.10 करोड़ रुपए कमाए. हालांकि इसके बाद दोनों दिन फिल्म कलेक्शन में गिरावट आई है.
छठे दिन फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपए कमाए हैं, जब्कि 7वें दिन फिल्म ने इससे भी कम 5.58 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि पहले दिन से अब तक का टोटल किया जाए तो फिल्म 85.05 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -