Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये हैं अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, क्या OMG 2 दे पाएगी इन्हें टक्कर
2.0 – अक्षय कुमार और रजनीकांत की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. जिसमें मोबाइल के यूज के बुर प्रभावों के बारे में बताया गया था. फिल्म ने Worldwide Gross पर 665 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) में 190 करोड़ का बिजनेस किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुड न्यूज़ – अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म ने Worldwide Gross पर 317 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) में 205 करोड़ कमाए थे.
टॉयलेट: एक प्रेम कथा – अक्षय कुमार भूमि पेडनकर की इस फिल्म में उस महिला की कहानी दिखाई गई थी. जो अपनी पति के घर में एक शौचालय की डिमांड करती है. फिल्म ने Worldwide Gross: 314 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) में 134 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सूर्यवंशी – इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर पुलिसवाले के किरदार में नजर आए थे. जो देश में दुश्मनों को खत्म करते हुए दिखाई दिए. फिल्म ने Worldwide Gross पर 294 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) में 195 करोड़ की कमाई की थी.
हाउसफुल 4 – अक्षय कुमार की ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थी. जिसमें पुनर्जन्म की कहानी देखने को मिलती है. फिल्म ने Worldwide Gross में 292 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) पर 208 करोड़ कमाए थे.
रुस्तम – अक्षय कुमार की ये फिल्म एक नौसेना अधिकारी की रियल लाइफ पर आधारित थी. जो अपनी वाइफ के प्रेमी की हत्या करने के बाद खुद पुलिस के हवाले कर देता है. फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. यही वजह है कि फिल्म ने Worldwide Gross पर 218 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) पर 127 करोड़ रुपए कमाए थे.
केसरी – एक्टर की ये कहानी उन 21 सिखों पर आधारित है. जिनकी सेना ने 1897 में 10,000 अफगानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. फिल्म ने Worldwide Gross पर 208 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) के अनुसार 155 करोड़ का कलेक्शन किया था.
पैड मैन – इस फिल्म में अक्षय कुमार ने उस शख्स की भूमिका निभाई थी. जो सैनिटरी पैड मशीन बनाने और गांव में रहने वाली महिलाओं को सस्ते सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की कोशिश करता है. फिल्म ने Worldwide Gross पर 202 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) के अनुसार 81 करोड़ कमाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -