एक्सप्लोरर
'मैं जलता नहीं हूं..'OMG 2 स्टार अक्षय कुमार के टफ कॉम्पिटीटर थे Suniel Shetty, अधूरी तमन्नाओं पर छलक पड़ा था एक्टर का दर्द!
Akshay Kumar-Suniel Shetty Friendship: अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी का करियर लगभग एक ही समय में शुरू हुआ था. दोनों साथ ही इंडस्ट्री में आए थे. लेकिन आज अक्षय सक्सेस की सीढ़ी चढ़ते हुए काफी आगे निकल गए
![Akshay Kumar-Suniel Shetty Friendship: अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी का करियर लगभग एक ही समय में शुरू हुआ था. दोनों साथ ही इंडस्ट्री में आए थे. लेकिन आज अक्षय सक्सेस की सीढ़ी चढ़ते हुए काफी आगे निकल गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/b6803290122694bba969e4813965ac4c1691837708299711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार दूसरी तरफ सुनील शेट्टी
1/9
![अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को इंडस्ट्री में पैर जमाने में 30 साल लग गए. दोनों स्टार्स की मेहनत आज 30 साल बाद बोल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800ab6cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को इंडस्ट्री में पैर जमाने में 30 साल लग गए. दोनों स्टार्स की मेहनत आज 30 साल बाद बोल रही है.
2/9
![1992 में फिल्म बलवान से सुनील शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 1993 में सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार संग पहली फिल्म में काम किया था- वक्त हमारा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b28417.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1992 में फिल्म बलवान से सुनील शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 1993 में सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार संग पहली फिल्म में काम किया था- वक्त हमारा है.
3/9
![इस फिल्म के बाद से दोनों स्टार्स की अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. सुनील शेट्टी कहते हैं कि वे अक्षय कुमार को बहुत पसंद करते हैं उनके साथ उन्होंने कई फिल्में की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/f99687dd719c4e8bc6a39e946c3d9ef70c5e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म के बाद से दोनों स्टार्स की अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. सुनील शेट्टी कहते हैं कि वे अक्षय कुमार को बहुत पसंद करते हैं उनके साथ उन्होंने कई फिल्में की हैं.
4/9
![सुनील ने कहा- हम दोनों ही एक्शन हीरो रहे. वह मार्शियल आर्ट्स में कमाल हैं. मुझे लगता है कि वे इंडियन इंडस्ट्री में एक्शन के लिए बेस्ट. उन्होंने एक्शन की सूरत ही बदल दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd996124.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील ने कहा- हम दोनों ही एक्शन हीरो रहे. वह मार्शियल आर्ट्स में कमाल हैं. मुझे लगता है कि वे इंडियन इंडस्ट्री में एक्शन के लिए बेस्ट. उन्होंने एक्शन की सूरत ही बदल दी.
5/9
![लहरें में सुनील शेट्टी ने ये भी बताया था कि उनकी तो अक्षय संग अच्छी दोस्ती थी. लेकिन अक्षय के सेक्रेटरी के साथ उनका पंगा चल रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/2de40e0d504f583cda7465979f958a9806e90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लहरें में सुनील शेट्टी ने ये भी बताया था कि उनकी तो अक्षय संग अच्छी दोस्ती थी. लेकिन अक्षय के सेक्रेटरी के साथ उनका पंगा चल रहा था.
6/9
![हालांकि इससे दोनों के रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ा. सुनील ने आगे कहा- अक्षय और अजय मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. आज मैं उन्हें यहां से देखता हूं तो बहुत अच्छा फील होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefa6abc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इससे दोनों के रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ा. सुनील ने आगे कहा- अक्षय और अजय मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. आज मैं उन्हें यहां से देखता हूं तो बहुत अच्छा फील होता है.
7/9
!['मैं उन दोनों पर प्राउड फील करता हूं, दोनों को सेल्यूट करता हूं, आज भी वे मेरे क्लोज फ्रेंड्स हैं..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/135007e7085979a7d5b41ce54c0e54d736035.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'मैं उन दोनों पर प्राउड फील करता हूं, दोनों को सेल्यूट करता हूं, आज भी वे मेरे क्लोज फ्रेंड्स हैं..'
8/9
!['उन्होंने जो अचीव किया है मैं उनसे इंस्पायर होता हूं. मैं उनसे बिलकुल भी नहीं जलता हूं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/032b2cc936860b03048302d991c3498f0fd83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'उन्होंने जो अचीव किया है मैं उनसे इंस्पायर होता हूं. मैं उनसे बिलकुल भी नहीं जलता हूं.'
9/9
![सुनील शेट्टी ने कहा था 'मैंने उस वक्त कुछ गलतियां की थीं जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं.' बता दें, 11 अगस्त को अक्षय कुमार की नई फिल्म ओएमजी 2 रिलीज हुई है. फिल्म में दर्शकों को अक्षय का काम काफी पसंद आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/18e2999891374a475d0687ca9f989d83fa14b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील शेट्टी ने कहा था 'मैंने उस वक्त कुछ गलतियां की थीं जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं.' बता दें, 11 अगस्त को अक्षय कुमार की नई फिल्म ओएमजी 2 रिलीज हुई है. फिल्म में दर्शकों को अक्षय का काम काफी पसंद आया है.
Published at : 12 Aug 2023 05:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)