ट्रैक्टर की वजह से बॉलीवुड एक्टर बन बैठे Pankaj Tripathi, OMG 2 स्टार ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
गांव से बेहद स्ट्रगल करके मुंबई शहर पहुंचे पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड के स्टार बन चुके हैं. हाल ही में उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ओह माय गॉड 2 आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंकज त्रिपठी का जीवन इतना आसान नहीं रहा है, वहीं बॉलीवुड तक पहुंचने का रास्ता तो उससे कई गुना कठिन रहा, फिर भी वे सारी मुश्किलें पार कर आज मायानगरी में अपना एक मुकाम हासिल किए हुए हैं.
पंकज त्रिपाठी एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं. उनके माता पिता और कई भाई बहनों से भरा पूरा परिवार गांव में था. ऐसे में जब पंकज त्रिपाठी को काम काज में लगाने के लिए बाबूजी ने ट्रैक्टर खरीदने की कोशिश की तो वे उसके लिए पैसे नहीं जुटा पाए थे.
ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि मैं ट्रैक्टर की वजह से एक्टर बना. हमारे पास ट्रैक्टर खरीदने के पैसे नहीं थे. अगर पैसे आ जाते और ट्रैक्टर आजाता तो मैं यहां नहीं आ पाता.
मेरी 10वीं तक अगर ट्रैक्टर आ जाता तब मैं ट्रैक्टर ही चलाता और खेती ही करता. तो कभी कभी कोई चीज जिंदगी में नहीं होती है तो उसका मलाल होता है. लेकिन बाद में लगता है कि अच्छा हुआ नहीं हुआ.
नागार्जुन की कविता सुनाते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा था- 'जो नहीं हो सके पू्र्ण काम', उनको करता हूं मैं प्रणाम.
बता दें पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने उनकी इस जर्नी में बहुत साथ दिया है.
पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि जब वे मायानगरी में अपना लक आजमाने आए थे उस वक्त उनकी पत्नी ने ही किराए के मकान के रेंट का इंतजाम किया था और उनकी पत्नी ही अपनी टीचर की जॉब कर घर का खर्च उठाती थीं. उस वक्त पंकज त्रिपाठी कुछ काम नहीं कर रहे थे, बस स्ट्रगल कर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -