बिना किसी Heroine के भी सुपरहिट रही ये फिल्में, लिस्ट में शामिल हैं Dhamaal से लेकर OMG तक ये नाम
फिल्म 'तारे जमीन पर' में आमिर खान और दर्शील सफारी की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई कि फिल्म में किसी फीमेल लीड का न होना दर्शकों को बिल्कुल नहीं खला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी' ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस फिल्म में कोई फीमेल लीड नहीं थी.
फिल्म 'चेन कुली की मेन कुली' अनाथ बच्चे के क्रिकेटर बनने की जद्दोजहद और राहुल बोस की फर्स्ट क्लास एक्टिंग ने दर्शकों को एक्ट्रेस की कमी महसूस नहीं होने दी.
सुपरहिट फिल्म रही 'धमाल' ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था. इस फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी, आशीष चौधरी और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम रोल निभाए थे. लेकिन इस फिल्म में कोई एक्ट्रेस नहीं थी और इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
'ए वेडनसडे' में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने समाज को सच्चाई से रुबरू कराया. इस फिल्म में भी फीमेल एक्ट्रेस नहीं थी.
विवेक ऑबरॉय की 'फरारी की सवारी' बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी फिल्म है. इस फिल्म में बोमन इरानी और ऋत्विक साहोर अहम भूमिका में थे. बिना हीरोइन के भी फिल्म कामयाब हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -