एकतरफा प्यार की खूबसूरती और दर्द दिखाती हैं ये फिल्में, दिल को चीर जाएगी हर कहानी, इन ओटीटी पर हैं अवेलेबल
फिल्म हम दिल दे चुके सनम में एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से प्यार करते हैं. लड़की की फैमिली को पता चलता है तो वो लड़की की शादी किसी और से कराते हैं. फिर जब लड़की के पति को पता चलता है कि उसकी बीवी किसी और को चाहती है तो वो उससे मिलाने चला जाता है. बाद में लड़की मुकर जाती है और पति के साथ लौट आती है. ये एक अनोखी प्रेम कहानी है जिसे जियो सिनेमा या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म डर में एक तरफा प्यार काफी भयानक रूप लेता है. कॉलेज का एक लड़का अपने ही कॉलेज की एक लड़की से प्यार करता है लेकिन उसमें कहने की हिम्मत नहीं होती है. बाद में कॉलेज खत्म होता है और लड़की की शादी कहीं और हो जाती है. शादी के बाद वो उसे परेशान करता है और फिर उसे टॉर्चर करता है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखें मजा आएगा.
फिल्म दिल तो पागल है में एक लड़का और एक लड़की बेस्ट फ्रेंड होते हैं. लड़का किसी और प्यार करने लगता है लेकिन लड़की उसे ही प्यार करती है और अपने प्यार की खुशी के लिए उनके रास्ते से हट जाती है. फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत है इसे एक बार प्राइम वीडियो पर जरूर देखें.
शाहरुख खान के करियर की शुरुआती फिल्म कभी हां कभी ना किंग खान की पर्सनली फेवरेट फिल्म है. फिल्म की कहानी भी वही लड़का एक लड़की को चाहता है और लड़की किसी और को चाहती है. लेकिन इस फिल्म का अंत हैप्पी एंडिंग के साथ ही होता है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फिल्म आशिक बनाया आपने में एक लड़का काफी समय से अपनी बेस्ट फ्रेंड को प्यार करता है. लेकिन उसकी लाइफ में उसी का दोस्त आ जाता है और फिर अंत में उसी लड़के की मौत होती है. फिल्म की कहानी दूसरी कहानी से थोड़ी अलग है जिसे आप यूट्यूब पर फ्री में देखकर समझ सकेंगे.
फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में एक बच्चा होता है जिसकी मदद एक अमीर लड़की करती है. उसके बाद से वो बच्चा उसे प्यार करने लगता है, बड़े होने तक और मरने तक उसे उसी से प्यार रहता है लेकिन वो लड़की किसी और को चाहती है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
फिल्म रांझणा में एक लड़का होता है जो बचपन से अपनी पड़ोसन को चाहता है.वो लड़की टीनएज में तो उसे चाहती है लेकिन बड़े होने पर किसी और चाहने लगती है. उस लड़के का प्यार एक तरफा हो जाता है. अंत में उस लड़के की मौत हो जाती है. इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देखें और समझें.
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में एक तरफा प्यार की ताकत को दिखाया गया है. किस तरह लड़के को लड़की से प्यार होता है लेकिन लड़की किसी और को चाहती है. लड़का दूसरी जगह दिल लगाता है लेकिन ऐसा हो नहीं पाता क्योंकि उसके दिल में किसी और के लिए प्यार है, इसमें वो बर्बाद हो जाता है. इस फिल्म को भी प्राइम वीडियो पर एन्जॉय करें.
फिल्म देवदास में एक अधूरे प्यार की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में दो प्यार करने वालों को जुदा किया गया है और उनमें से एक की मौत होती है. फिल्म की कहानी एक किबात पर बनाई गई है. ये फिल्म प्राइम वीडयो पर अवेलेबल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -