एक्सप्लोरर
Oscar Awards 2023: Rihanna ने कार्पेट पर ग्लैमरस अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, दीपिका भी लगीं हुस्न की परी, देखें बाकी सेलेब्स की तस्वीरें
Oscar Awards 2023: 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सितारों ने अपने-अपने शानदार लुक से कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरा. ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स’ से सभी सितारों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यहां देखिए उनकी फोटोज.

ऑस्कर 2023 में आए ये सेलेब्स
1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ब्लैक ऑफ शोल्डर फिश कट गाउन में ‘ऑस्कर 2023’ की शोभा बढ़ाई. डायमंड नेकलेस और मैसी हेयरबन से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. आईलाइनर के साथ न्यूड मेकअप में वह किलर लग रही थीं. इस बार के अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका प्रेजेंटेटर के रूप में आई हैं.
2/8

रिहाना अपने हर लुक में कुछ नया लाने की कोशिश करती हैं. ‘ऑस्कर 2023’ में वह ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में टू पीस के साथ नेट का टॉप पहना था. इसके साथ उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया था. अपने लुक को उन्होंने हेयरबन और रेड लिप्स के साथ निखारा था.
3/8

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा (Lady Gaga) ‘ऑस्कर 2023’ में ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने बोल्ड आईज, रेड लिप्स से अपने लुक को पूरा किया था.
4/8

हॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा रिन्ना (Lisa Rinna) ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023’ में एक यूनिक ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने क्रीम और ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी, जिसे उन्होंने हाई हील्स से स्टाइल किया. बोल्ड आईज और न्यूड मेकअप में वह कमाल की लग रही हैं.
5/8

हॉलीवुड एक्ट्रेस एरियाना डेबोस (Ariana DeBose) प्लंजिंग नेकलाइन वाली व्हाइट कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर ‘ऑस्कर 2023’ के कार्पेट पर जलवा बिखेरा. हेयर बन के साथ न्यूड मेकअप में वह गजब ढा रही थीं.
6/8

आयरिश एक्टर पॉल मेस्कल (Paul Mescal) ‘ऑस्कर 2023’ में रेड-ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम लग रहे थे. वह बाकी सितारों के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.
7/8

पाकिस्तानी एजुकेशनल एक्टिविस्ट और नोबेल प्राइज विनर मलाला युसुफ़ज़ई (Malala Yousafzai) सिल्वर कलर की ड्रेस में दिखीं. उन्होंने कम मेकअप के साथ हल्की रेड लिपशेड रखा था.
8/8

मैक्सिकन-अमेरिकन एक्ट्रेस सलमा हायेक (Salma Hayek) ऑरेंज कलर की शिमरी ड्रेस पहनकर ‘95वें एकेडमी अवॉर्ड्स’ की शोभा बढ़ाने पहुंची थीं. खुले बाल और पीच लिप्स में 56 साल की हसीना कहर ढा रही थीं.
Published at : 13 Mar 2023 07:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
Advertisement
