Padma Khanna Birthday Special: 'रामायण' में 'कैकेयी' का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस कहां हो गईं गुम, जानें अब क्या करती हैं?
10 मार्च 1949 को वाराणसी में जन्मीं पद्मा खन्ना ने 7 साल की उम्र में पंडित बिरजू महाराज से कत्थक की ट्रेनिंग ली थी. पद्मा खन्ना को बॉलीवुड एक्ट्रेस वैजेंतीमाला ने बॉलीवुड में पहचान कराई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपद्मा खन्ना ने साल 1962 में भोजपुरी फिल्म 'गंगा मैया तोहे पियारी चढ़इबो' से डेब्यू किया था. साल 1970 में आई उन्होंने फिल्म जॉनी मेरा नाम में कैबरे डांसर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू किया था.
इसके बाद पद्मा खन्ना ने 'जान-ए-बहार' और 'पाकिजा' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. साल 1987 में रामानंद सागर ने पद्मा खन्ना को 'रामायण' में 'कैकेयी' के लिए सिलेक्ट किया था. इस रोल से पद्मा खन्ना घर-घर में लोकप्रिय हुईं.
पद्मा खन्ना ने बॉलीवुड और भोजपुरी की ढेरों फिल्मों में काम किया है. इसके बाद पद्मा खन्ना कुछ टीवी सीरियल में नजर आईं लेकिन काफी सालों से वो इंडस्ट्री से दूर हैं.
पद्मा खन्ना ने फिल्म डायरेक्टर जगदीश एल सिदाना से शादी की थी. जिनसे उन्हें नेहा और अक्षर दो बच्चे भी हैं. शादी के कुछ सालों के बाद कपल न्यू जर्सी में शिफ्ट हो गया, जहां वो कत्थक एकेडमी शुरू किया. पद्मा खन्ना ने बचपन में जो सीखा था वो बाद में उनके काम आया.
अपने एक इंटरव्यू में पद्मा खन्ना ने बताया था कि 'रामायण' उनके दिल के बेहद करीब रही है. उन्होंने शो के दौरान के यादगार सीन को शेयर किया. उन्होंने बताया था कि वो सीन करने के बाद वो घंटों रोईं थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पद्मा खन्ना ने कहा, 'रामानंद जी ने कोप भवन वाला सीन शूट किया जिसमें कैकेयी दशरथ जी से रूठकर कोप भवन में चली जाती हैं. उस सीन के बाद उन्होंने जब कट बोले उसके बाद घंटों मैं रोती रही.'
एक्ट्रेस के कहने का मतलब ये था कि उस सीन के बाद पद्मा खन्ना काफी इमोशनल हो गई थीं. वो सीन सभी के लिए काफी इमोशनल था और वो एक्ट्रेस के दिल के बेहद करीब था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -