In Pics: इंडिया में बनाया रिकॉर्ड लेकिन विदेशों में बैन है बॉलीवुड की ये फिल्में, जानिए वजह
पैडमैन - अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की सुपरहिट फिल्म पैडमेन ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. साथ फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये फिल्म पाकिस्तान में बैन है. वहां पर फिल्म को लेकर काफी नाराजगी जताई गई थी क्योंकि फिल्म की कहानी महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरांझणा - ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. जिसमें धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल ने काम किया था. इस फिल्म में एक हिंदू-मुस्लिम की लव स्टोरी दिखाई गई थी. यही वजह थी कि पाकिस्तान में ये फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई.
ओह माय गॉड – परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ सुपरहिट रही थी. जिसे लोगों का बेशुमार प्यार मिला. लेकिन कुछ लोगों ने इस फिल्म की कहानी पर काफी आपत्ति भी जताई थी. फिल्म को लेकर हुए विवाद को देखकर कई देशों ने इसे अपने यहां रिलीज होने की परमिशन नहीं दी थी.
डेली बेली - साल 2011 में रिलीज हुई ये फिल्म इंडिया में काफी चली थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में इमरान खान ने लीड रोल निभाया था. लेकिन फिल्म के कंटेंट को देखते हुए भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने इसपर बैन लगा दिया.
द डर्टी पिक्चर - विद्या बालन स्टारर ये फिल्म काफी बोल्ड थी. जो एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की रियल लाइफ पर आधारित थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. साथ ही विद्या को इसके लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुवैत में इस फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया गया था.
तेरे बिन लादेन – इस फिल्म की कहानी खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन पर बेस्ड थी. जिसे इंडिया में लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने इस फिल्म पर भी बैन लगा दिया.
उड़ता पंजाब – ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जिसमें करीना, आलिया और शाहिद जैसे एक्टर्स ने उम्दा एक्टिंग की थी. लेकिन फिल्म की कहानी को देखते हुए इसे भी पाकिस्तानी सरकार ने अपने देश में रिलीज नहीं होने दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -