सेट पर पहुंचते थे लेट-बोलते थे झूठ, अंधविश्वासी हो गए थे Govinda, प्रोड्यूसर ने बताया हीरो नंबर वन के डाउनफॉल का कारण
अब फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर में आए डाउनफॉल को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि गोविंदा अंधविश्वासी हो गए थे, जिसकी वजह से लोगों का उनके साथ काम करना मुश्किल हो गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्राइडे टॉकीज से बातचीत में निहलानी ने कहा, 'वो धीरे-धीरे अंधविश्वासी होने लगे. वो हमेशा से ही दूसरों पर आसानी से विश्वास कर लेते थे. वह कहते थे कि सेट पर झूमर गिरने वाला है और सभी को हट जाने के लिए कहते थे.'
आगे पहलाज ने बताया, 'फिर वो भविष्यवाणी करते थे कि कादर खान डूबने वाले हैं. वो लोगों को कपड़े बदलने का निर्देश देते थे. वो कुछ खास दिनों में कुछ खास काम करने से मना कर देते थे. इन सब चीजों ने मिलकर उन्हें सुस्त और लोगों पर जल्द विश्वास करने वाला बना दिया. ये ही उनके डाउनफॉल का कारण बना.'
आगे उन्होंने कहा, 'हमारा कनेक्शन था, लेकिन उनके साथ काम करने को लेकर अनिश्चितता बनी थी. वो बिना सोचे बहुत सारी बी-ग्रेड सी-ग्रेड फिल्में साइन कर लेते थे. वो एक समय में 5-6 फिल्मों में काम करते थे.'
पहलाज ने कहा, 'किसी को पता नहीं था कि वो कहां पर हैं. वो हमेशा लेट होते थे और झूठ बोलते थे. वो बोलते थे कि ऐसा वो पैसे के लिए कर रहे हैं. मैंने उन्हें कहा था कि ये खतरनाक है. उन्होंने प्रोफेशन के खिलाफ चीजें की.'
बता दें कि पहलाज और गोविंदा ने आंखें, इल्जाम और शोला और शबनम जैसी फिल्में की हैं. आखिरी बार उन्होंने 2019 में फिल्म रंगीला राजा में कोलैबोरेट किया. इसके अलावा पहलाज ने ये भी कहा कि गोविंदा एक अच्छे एक्टर हैं और शानदार इंसान हैं. वो इमोशनल और फैमिली मैन हैं. लेकिन लोगों पर जल्द विश्वास कर लेना उनके खिलाफ गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -