पति-बच्चों को छोड़कर विदेश में रह रही हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान, बचपन का सपना कर रही हैं पूरा
पाकिस्तान सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस आयजा खान इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App16 साल तक एक्टिंग करने के बाद आयजा इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं और अब अपना सपना पूरा कर रही हैं.
आयजा थिएटर सीखने के लिए लंदन चली गई हैं और वहां पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने बचपन के सपने के बारे में बताया था.
लंदन में आयजा अपने पति और बच्चों से दूर हैं. 16 साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद आयजा ने ये कदम बढ़ाया है.
आयजा ने अपने पोस्ट में बताया कि 17 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू करने के बाद से उन्हें लगने लगा था कि उनका सपना उनसे दूर जा रहा है.
उन्होंने आगे लिखा- कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद, मैं स्कूल लौटने और लंदन में रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में आने के लिए समय और रिसोर्स जुटाने में सक्षम हो गई. दोबारा यंग महसूस करना बहुत ताज़ा लग रहा था.
बता दें आयजा तुम जो मिले, मेरे मेहरबान, कोई चांद रख जैसे पाकिस्तानी शोज में काम कर चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -