Pakistani Actress Iqra Aziz Pics: इकरा अजीज ने दिखाई बेटे की क्यूट तस्वीरें, इस खास थीम से सेलिब्रेट किया अपने बेबी का पहला बर्थडे
इकरा अजीज पाकिस्तान की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पाकिस्तान के मशहूर शो सुनो चंदा जैसे शो से घर-घर में फेमस हुईं इकरा अजीज (Pakistani Actress Iqra Aziz) एक्टिंग से दिल जीतने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग बना चुकी हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपने हर खास पलों को साझा करती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज ने अपने बेटे कबीर हुसैन (Iqra's Son Kabir Hussain) के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख आपको भी इन झलकियों से प्यार हो जाएगा.
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस के बेटे कबीर एक साल के हो गए हैं. इस मौके पर इकरा अजीज ने बेहद शानदार तरीके से बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
इकरा अजीज खुद तो तस्वीरों में खूबसूरत लग ही रही हैं, वहीं उनके एक साल के बेटे कबीर भी काफी क्यूट लग रहे हैं.
तस्वीर में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने बर्थडे पार्टी वाले लोकेशन को एक खास थीम के साथ डेकोरेट करवाया है.
बैकग्राउंड में लगे ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्स बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल्स वाले कप केक्स और टायर्स को देख यह एक कार रेसिंग थीम मालूम पड़ती है.
तस्वीर में इकरा के शौहर यासिर हुसैन भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी क्यूट फैमिली पिक्चर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि इकरा और यासिर ने साल 2019 में निकाह किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -