Mahira Khan से लेकर इकरा अजीज तक, खूबसूरती के मामले में पाकिस्तान की ये हसीनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं कड़ी टक्कर
12 फरवरी 1997 में जन्मी हानिया आमिर पाकिस्तान के साथ भारतीय दर्शकों के दिलों पर भी राज करती हैं. 2016 से पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हानिया ने अपने टीवी सीरियल 'मेरे हमसफर' से दुनियाभर में नाम कमा लिया है. उनकी डिंपल वाली मुस्कान के चलते अब दुनियाभर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App14 जुलाई 1992 को सऊदी अरब के मदीना में जन्मी सारा खान को सबसे खूबसूरत और बेहतरीन पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है. सारा खान पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स की दुनिया का जाना माना नाम हैं.
6 जनवरी, 1983 को कराची, पाकिस्तान में जन्मी महविश हयात ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. महविश अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैं. उन्हें 2009 में एक लोकप्रिय ब्रिटिश पत्रिका द्वारा दुनिया की 8वीं सबसे सेक्सी एशियाई महिला बताया गया था. इसके अलावा, उन्हें यूके की ईस्टर्न आई पत्रिका की टॉप लिस्ट में भी शामिल किया गया था. वहीं एशिया की 10 सबसे सेक्सी महिलाएं मैगजीन द्वारा उन्हें 'पाकिस्तान की राजकुमारी' बताया गया था. एक मॉडल और एक्ट्रेस के अलावा मेहविश सिंगर भी हैं. उन्होंने मन जाली, मेरी बहन माया और मिरात-उल-उरूस के मूल साउंडट्रैक को खूबसूरती से गाया है.
सजल अली अपने चुलबुले नेचर और एक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. उनका जन्म 17 जनवरी 1994 को लाहौर में हुआ था. पाकिस्तानी सीरियल्स से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सजल श्रीदेवी स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'मॉम' में भी महत्वपूर्ण रोल अदा कर चुकी हैं.
माहिरा खान बॉलीवुड फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. 21 दिसंबर 2021 को जन्मी माहिरा 2019 से नेशनल यूथ काउंसिल पाकिस्तान की सदस्य भी हैं. पाकिस्तानी टीवी सीरियल और फिल्मों में नाम कमा चुकी माहिरा ने ईस्टर्न आई मैगज़ीन द्वारा शीर्ष 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं में 10वां स्थान हासिल किया था.
26 फरवरी, 1984 को रावलपिंडी, पाकिस्तान में जन्मी वीना मलिक ने 2000 में सज्जाद गुल की फिल्म 'तेरे प्यार में' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जाहिदा मलिक उर्फ वीना पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 का भी हिस्सा रहीं. वीना पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं.
17 नवंबर 1993 को इस्लामाबाद, पाकिस्तान में जन्मी पाकिस्तानी एक्ट्रेस नैमल खावर शुरू में सेट आर्टिस्ट और पैंटर थीं. नैमल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2017 में अपनी पहली फिल्म वर्ना से की थी. जिसके बाद से ही वो फिल्मों में काफी एक्टिव हैं.17 नवंबर 1993 को इस्लामाबाद, पाकिस्तान में जन्मी पाकिस्तानी एक्ट्रेस नैमल खावर शुरू में सेट आर्टिस्ट और पैंटर थीं. नैमल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2017 में अपनी पहली फिल्म वर्ना से की थी. जिसके बाद से ही वो फिल्मों में काफी एक्टिव हैं.
7 मार्च 1997 को लाहौर, पाकिस्तान में जन्मी किंजा हाशमी एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में अपना करियर शुरू किया था. जिसके बाद वो लगातार पाकिस्तानी छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -