इस पाकिस्तानी मॉडल के आगे फीकी हैं कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, फोटोज़ देख हैरान ना रह जाएं तो कहना!
जब भी पाकिस्तानी मॉडल या हीरोइन का नाम सुनते हैं तो आपको ज़हन में सूट सलवार या कुछ फुल कवर्ड पहने लड़कियां आती होंगी, लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान की ऐसी मॉडल से मिलवाते हैं जो इतनी बोल्ड है कि भारत की तमाम एक्ट्रेसेज़ उनके आके फीकी लगेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिलिए इनसे ये हैं पाकिस्तानी की मशहूर मॉडल Mathira Mohammad. मथिरा पाकिस्तानी की फेमस मॉडल हैं जो सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव रहती हैं.
मथिरा ना सिर्फ पेशे से मॉडल हैं बल्कि डांसर, टेलीवीज़न होस्ट और एक्ट्रेस भी हैं. इसके अलावा Mathira Mohammad कुछ म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं.
Mathira Mohammad अपनी बोल्डनेस की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. अगर आप इनका इंस्टा देखेंगे तो आपको ये देखकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि पाकिस्तान में भी इतनी सेक्सी एक्ट्रेस होती हैं.
वैसे बात करें Mathira Mohammad की पर्सनल लाइफ के बारे में तो एक्ट्रेस की पैदाइश जिम्बावे की है. इनके पापा साउथ अफ्रीका से ताल्लुक रखते हैं और मां पाकिस्तानी हैं.
Mathira Mohammad ने पाकिस्तान आने से पहले अपनी तालीम भी जिम्बावे में ही हासिल की है
साल 2012 में Mathira Mohammad ने पंजाबी सिंगर फरान जे मिर्जा से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है आहिल रिजवी, हालांकि 2018 में दोनों का तलाक हो गया.
वैसे Mathira Mohammad सिर्फ बोल्ड कपड़ों में भी नज़र नहीं आती हैं, बल्कि वो सूट सलवार भी बड़ी खूबसूरती से कैरी करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -