एक्सप्लोरर
'हमज़ा' की बाहों में 'हाला'...हानिया आमिर और फरहान सईद की ये तस्वीरें आपके दिल में उतर जाएंगी
जिस तरह पाकिस्तानी ड्रामा मेरे हमसफर इन दिनों घर-घर में छाया हुआ है, ठीक वैसे ही इसके स्टारकास्ट हानिया आमिर और फरहान सईद फैंस के फेवरेट बने हुए हैं, जिनकी कुछ तस्वीरें इस वक्त वायरल हो रही हैं.

फरहान सईद, हानिया आमिर
1/7

इंडिया में हमेशा से पाकिस्तानी सीरियल्स को लेकर एक अलग दीवानगी देखने को मिलती है, जिनकी बेमिसाल कहानी, एक्टिंग और डायलॉग्स ने भारतीयों का दिल जीता है. अब इस लिस्ट में 'मेरे हमसफर' का नाम भी शामिल हो गया है. इस शो के लीड एक्टर्स हाला यानी हानिया आमिर (Hania Aamir) और हमजा यानी फरहान सईद (Farhan Saeed) पर लोग इस वक्त खूब प्यार उड़ेल रहे हैं.
2/7

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और फरहान सईद की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को तहे दिल से पसंद है. ऐसे में दोनों सितारों ने अपने चाहने वालों के लिए खूबसूरत फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं.
3/7

इन तस्वीरों में फरहान और हानिया पीले रंग के लिबास में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं हैं. वहीं तस्वीर का बैकग्राउंड भी पीले गेंदे के फूलों से ही सजाया गया है.
4/7

फरहान सईद जहां सफेद कुर्ता पायजामा और पीले जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान की हूर जैसी दिखने वाली हानिया आमिर को देख बस एक ही अल्फाज कहने को दिल करेगा 'माशाअल्लाह'.
5/7

तस्वीर में हानिया येलो कलर के फ्लोर लेंथ रेशमी धागों से बने गाउन में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा सिर से कैरी किया है.
6/7

माथे पर मांग टीका पहने और चेहरे पर गजब की मुस्कान सजाए हानिया फूलों से सजी सीढ़ियों पर बैठीं... नजाकत भरे पोज दे रही हैं.
7/7

एथनिक लिबास में फैंस के हाला और हमजा ने इससे पहले भी कई बेमिसाल खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें एक बार देखने से यकीनन किसी का मन नहीं भर रहा होगा. आपको बता दें कि मेरे हमसफर में फरहान और हानिया ने हमज़ा और हाला का किरदार निभाया है.
Published at : 15 Oct 2022 11:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
