एक्सप्लोरर
तस्वीर में नजर आने वाली इस छोटी बच्ची ने कम उम्र में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बेमिसाल आवाज के साथ दरियादिली के लिए भी हैं फेमस
Palak Muchhal Birthday Special: फिल्मों में रोमांटिक गानों के अलावा ये भजन भी गाती हैं. सिंगिंग के अलावा चैरिटी के मामलों में भी ये सिंगर बड़े-बड़े सिंगर्स को पीछे छोड़ चुकी हैं.

बॉलीवुड की इस सिंगर ने कम उम्र में बड़ी पहचान बना ली है. इस साल ये सिंगर अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं और इस उम्र में ही इन्होंने दौलत के साथ खूब सारा नाम भी कमाया है.
1/7

30 मार्च 1992 को पलक मुच्छल का जन्म इंदौर के माड़वाड़ी परिवार में हुआ था. इनकी मां अमृता मुच्छल हैं और पिता राजकुमार मुच्छल हैं जो एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करते थे. पलक मुच्छल का एक छोटा भाई पलाश मुच्छल हैं और वो भी गाना गाते हैं.
2/7

पलक मुच्छ की पढ़ाई इंदौर से ही हुई है. इन्हंने इंदौर के एक कॉलेज से बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है. साल 1999 में हुए कार्गिल वॉर में शहीद हुए जवानों की फैमिली के लिए इन्होंने 7 साल की उम्र में दुकान-दुकाना गाना गाकर फंड इकट्ठा किया था. इन्होंने इससे 25 हजार रुपये इकट्ठा किए और शहीदों के परिवार वालों को वो दिया गया.
3/7

पलक अपनी कमाई का एक हिस्सा हार्ट पेशेंट बच्चों के इलाज में लगाती हैं. पलक ने अब तक 2000 हजार से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी कराई है और इस नेक काम के कारण इनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज है. पलक अपने बर्थडे पर हार्ट पेशेंट बच्चों से मिलने जरूर जाती हैं.
4/7

पलक मुच्छल ने सिंगर मिथुन से साल 2022 में शादी की थी. उनके साथ वो काफी समय से रिलेशनशिप में थीं लेकिन दो साल पहले दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
5/7

पलक मुच्छल चैरिटी स्टेज शोज बहुत करती हैं, जिसके लिए वो पैसे नहीं लेती हैं. वैसे अगर वो लाइव शोज करती हैं तो उसकी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब बच्चों के लिए निकाल देती हैं. पलक मुच्छल कम उम्र से ही चैरिटी के कामों में योगदान दिया करती थीं.
6/7

पलक मुच्छल को हिमेश रेशमिया की फिल्म दमादम से सिंगिंग में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन इन्हें पहचान फिल्म आशिकी 2 के 'मेरी आशिकी' और 'चाहूं मैं या ना' से मिली. इसके बाद पलक ने बैक टू बैक कई सुपरहिट गाने गाए.
7/7

पलक मुच्छल ने अभी तक 100 के आस-पास गाने गा लिए हैं. इन गानों को उन्होंने हिंदी के अलावा 17 अलग-अलग भाषाओं में के लिए भी गाया है. पलक मुच्छल साउथ में भी गाने गाती हैं जिन्हें खूब लोकप्रियता मिलती है.
Published at : 30 Mar 2024 07:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion