तस्वीर में नजर आने वाली इस छोटी बच्ची ने कम उम्र में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बेमिसाल आवाज के साथ दरियादिली के लिए भी हैं फेमस
30 मार्च 1992 को पलक मुच्छल का जन्म इंदौर के माड़वाड़ी परिवार में हुआ था. इनकी मां अमृता मुच्छल हैं और पिता राजकुमार मुच्छल हैं जो एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करते थे. पलक मुच्छल का एक छोटा भाई पलाश मुच्छल हैं और वो भी गाना गाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपलक मुच्छ की पढ़ाई इंदौर से ही हुई है. इन्हंने इंदौर के एक कॉलेज से बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है. साल 1999 में हुए कार्गिल वॉर में शहीद हुए जवानों की फैमिली के लिए इन्होंने 7 साल की उम्र में दुकान-दुकाना गाना गाकर फंड इकट्ठा किया था. इन्होंने इससे 25 हजार रुपये इकट्ठा किए और शहीदों के परिवार वालों को वो दिया गया.
पलक अपनी कमाई का एक हिस्सा हार्ट पेशेंट बच्चों के इलाज में लगाती हैं. पलक ने अब तक 2000 हजार से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी कराई है और इस नेक काम के कारण इनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज है. पलक अपने बर्थडे पर हार्ट पेशेंट बच्चों से मिलने जरूर जाती हैं.
पलक मुच्छल ने सिंगर मिथुन से साल 2022 में शादी की थी. उनके साथ वो काफी समय से रिलेशनशिप में थीं लेकिन दो साल पहले दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
पलक मुच्छल चैरिटी स्टेज शोज बहुत करती हैं, जिसके लिए वो पैसे नहीं लेती हैं. वैसे अगर वो लाइव शोज करती हैं तो उसकी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब बच्चों के लिए निकाल देती हैं. पलक मुच्छल कम उम्र से ही चैरिटी के कामों में योगदान दिया करती थीं.
पलक मुच्छल को हिमेश रेशमिया की फिल्म दमादम से सिंगिंग में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन इन्हें पहचान फिल्म आशिकी 2 के 'मेरी आशिकी' और 'चाहूं मैं या ना' से मिली. इसके बाद पलक ने बैक टू बैक कई सुपरहिट गाने गाए.
पलक मुच्छल ने अभी तक 100 के आस-पास गाने गा लिए हैं. इन गानों को उन्होंने हिंदी के अलावा 17 अलग-अलग भाषाओं में के लिए भी गाया है. पलक मुच्छल साउथ में भी गाने गाती हैं जिन्हें खूब लोकप्रियता मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -