Mangta Hai Kya: पलक तिवारी का नया गाना 'मांगता है क्या' मचा रहा धमाल, प्रमोशन्स से सामने आईं ये खास तस्वीरें
श्वेता तिवारी की बेटी पलक को हाल ही में अपने न्यू सॉन्ग 'मांगता है क्या' के प्रोमशन्स पर स्पॉट किया गया. इस दौरान पलक रेड हॉट अंदाज में प्रमोशन्स के लिए पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान उनके साथ को स्टार आदित्य सील भी नजर आए. इन दोनों की जोड़ी पर ही ये गाना फिल्माया गया है.
इससे पहले पलत तिवारी का बिजली बिजली एक सुपरहिट गाना था, और अब वह मांगता है क्या के साथ वापस आ गई हैं.
वैसे तो ये एक रीमेक है, मूल गीत फिल्म रंगीला का है. जिसे उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान पर फिल्माया गया था.
इस नए वर्जन में आदित्य सील और पलक तिवारी हैं. पलक ने डांस प्रैक्टिस से भी एक वीडियो शेयर किया था.
पलक तिवारी अब धीरे-धीरे मुख्यधारा में प्रवेश करने की कोशिश कर रही हैं. अफवाहें हैं कि वह 'भेदिया' का हिस्सा हैं जिसमें वरुण धवन और कृति सेनन हैं. फिल्म अगले तीन महीने में रिलीज हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -