Palak Tiwari Pics: पलक तिवारी ने पर्पल टॉप में बिखेरे जलवे, सलमान खान के जीजा की पार्टी में लूट ली महफिल
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari's Daughter) की बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ रही है. उनका फैशन सेंस लोगों के होश उड़ा देता है. हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अभी बॉलीवुड में कदम तो नहीं रखा है, लेकिन इंडस्ट्री के सेलेब्स की पार्टी में अक्सर पलक तिवारी को शामिल होते देखा जाता है.
बीते दिनों उन्हें सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी खुशियों में शामिल होते देखा गया. दरअसल, हाल ही में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा के 32वें जन्मदिन पर ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी गई थी.
इस पार्टी में यूं तो बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन पलक तिवारी का ग्लैमर हर किसी के नजरों पर चढ़ गया.
पलक तिवारी के लुक की बात करें तो उन्होंने वॉयलेट कलर में नेट फैब्रिक का डीप नेक टॉप पहना था, जिसे ब्लैक पैंट के साथ उन्होंने टीमअप किया था. ब्लश पिंक मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल के साथ पलक ने अपना लुक पूरा किया है.
पलक तिवारी के पास स्टाइलिश आउटफिट कलेक्शन्स की कमी नहीं है. वह अक्सर ही अपने स्टाइल से हर किसी की दीवाना बना देती हैं.
बताते चलें कि पलक जल्द ही सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -