एक्सप्लोरर
‘पंचायत’ के लिए ऑडिशन नहीं देना चाहती थीं ‘रिंकी’, फिर ऐसे पाया रोल और रातोंरात बन गईं स्टार
Sanvikaa Singh Kissa: ‘पंचायत 3’ का हर किरदार अब लोगों के दिलों में बस चुका है. सीरीज को फैंस का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. साथ हर कोई सीरीज के एक्टर्स के बारे में हर चीज जानने के लिए बेकरार रहता है.
![Sanvikaa Singh Kissa: ‘पंचायत 3’ का हर किरदार अब लोगों के दिलों में बस चुका है. सीरीज को फैंस का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. साथ हर कोई सीरीज के एक्टर्स के बारे में हर चीज जानने के लिए बेकरार रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/7549fd4906fa0bf145b34a8a12ba16d41717672728571276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘पंचायत 3’ से अशोक पाठक या जितेंद्र कुमार का नहीं बल्कि सीरीज में ‘रिंकी’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस संविका सिंह भी खूब चर्चा में बनी हुई हैं. सीरीज के तीसरे सीजन से सांविका को फेम और शोहरत मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांविका इस रोल के लिए भी ऑडिशन भी नहीं देना चाहती थी. जानिए फिर कैसे बनी वो ‘पंचायत’ की ‘रिंकी’....
1/7
![दरअसल ‘पंचायत 3’ के बाद संविका कई इंटरव्यूज दे रही हैं. इसी दौरान एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि जब उन्हें उस रोल के लिए ऑफर मिला तो वो इसका ऑडिशन भी नहीं देना चाहती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/6a01180e3f68dfc60edc5ea644316621fad7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ‘पंचायत 3’ के बाद संविका कई इंटरव्यूज दे रही हैं. इसी दौरान एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि जब उन्हें उस रोल के लिए ऑफर मिला तो वो इसका ऑडिशन भी नहीं देना चाहती थी.
2/7
![संविका ने बताया कि वो हर रोज सीरीज की कास्टिंग करने वाली कंपनी में ऐड के लिए ऑडिशन देने जाती थी. ऐसे में जब एक बार वो वहां पहुंची तो देखा कि बहुत लंबी लाइन लगी है. इसलिए वो वापस घर चली गई और जब वापस ऑडिशन देने आई तो उनकी मुलाकात कास्टिंग कंपनी में काम करने वाले एक शख्स से हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/5c6c6206e10afd195f64ae8ac481a0aae3654.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संविका ने बताया कि वो हर रोज सीरीज की कास्टिंग करने वाली कंपनी में ऐड के लिए ऑडिशन देने जाती थी. ऐसे में जब एक बार वो वहां पहुंची तो देखा कि बहुत लंबी लाइन लगी है. इसलिए वो वापस घर चली गई और जब वापस ऑडिशन देने आई तो उनकी मुलाकात कास्टिंग कंपनी में काम करने वाले एक शख्स से हुई.
3/7
![संविका ने बताया कि उस शख्स ने मुझे देखा और कहा कि एक सीरीज के लिए रोल है. आप उसका ऑडिशन दे दीजिए. जब मुझे पता चला कि सीरीज क्या है और कौन बना रहा है, तो मैं हैरान हो गई और वहीं पर मैंने खुद को सेल्फ रिजेक्ट कर दिया था. मैंने सोचा था कि आखिर वो मुझे क्यों लेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/5ff6e398fb54a8a5e32663b5640e9fd27742d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संविका ने बताया कि उस शख्स ने मुझे देखा और कहा कि एक सीरीज के लिए रोल है. आप उसका ऑडिशन दे दीजिए. जब मुझे पता चला कि सीरीज क्या है और कौन बना रहा है, तो मैं हैरान हो गई और वहीं पर मैंने खुद को सेल्फ रिजेक्ट कर दिया था. मैंने सोचा था कि आखिर वो मुझे क्यों लेंगे.
4/7
![एक्ट्रेस ने बताया कि उस शख्स ने मुझे कई बार ऑडिशन देने के लिए कहा इसलिए मैं घर चेंज करने तो चली गई, लेकिन वहां जाकर भी मेरा मन नहीं माना और मैं वापस नहीं लौटी. ऐसे में कास्टिंग कंपनी से मुझे दोबारा कॉल आता है. जिसके बाद मैंने सोचा कि चलो ऑडिशन तो दे ही देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/c89ae0fe1e941dcd27e9cd4eb6571d6d27049.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने बताया कि उस शख्स ने मुझे कई बार ऑडिशन देने के लिए कहा इसलिए मैं घर चेंज करने तो चली गई, लेकिन वहां जाकर भी मेरा मन नहीं माना और मैं वापस नहीं लौटी. ऐसे में कास्टिंग कंपनी से मुझे दोबारा कॉल आता है. जिसके बाद मैंने सोचा कि चलो ऑडिशन तो दे ही देते हैं.
5/7
![संविका ने बताया कि मैंने ये कभी नहीं सोचा था मेरा ऑडिशन उन लोगों को पसंद आ जाएगा और मैं ‘रिंकी’ का किरदार निभाऊंगी. अभी भी ये सपने जैसा लगता है. एक्ट्रेस ने कहा कि जिस शख्स ने मुझे ये रोल दिलवाया वो आज मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/009b81f6747fe57ea4434d468c391a5b0cbb0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संविका ने बताया कि मैंने ये कभी नहीं सोचा था मेरा ऑडिशन उन लोगों को पसंद आ जाएगा और मैं ‘रिंकी’ का किरदार निभाऊंगी. अभी भी ये सपने जैसा लगता है. एक्ट्रेस ने कहा कि जिस शख्स ने मुझे ये रोल दिलवाया वो आज मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी है.
6/7
![आपको बता दें कि संविका एक्ट्रेस का असली नाम नहीं है. उनका रियल नेम पूजा सिंह है, लेकिन उन्होंने सोचा कि ये बहुत कॉमन नाम है और इंडस्ट्री में भी इस नाम के लोग हैं. तो उन्होंने इसे बदलकर संविका कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/c1367f17a812ce34df2b0a7334580b869594e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि संविका एक्ट्रेस का असली नाम नहीं है. उनका रियल नेम पूजा सिंह है, लेकिन उन्होंने सोचा कि ये बहुत कॉमन नाम है और इंडस्ट्री में भी इस नाम के लोग हैं. तो उन्होंने इसे बदलकर संविका कर लिया.
7/7
![संविका के माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टिंग में कदम रखे. लेकिन संविका को हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना था. इसलिए वो मुंबई आ गईं. ‘पंचायत’ से पहले उन्होंने ‘हजामत’ और ‘लखन लीला भार्गव’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/5ba29fedf309e279962481035c0a88ca04d2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संविका के माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टिंग में कदम रखे. लेकिन संविका को हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना था. इसलिए वो मुंबई आ गईं. ‘पंचायत’ से पहले उन्होंने ‘हजामत’ और ‘लखन लीला भार्गव’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है.
Published at : 06 Jun 2024 04:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)