Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘पंचायत’ के लिए ऑडिशन नहीं देना चाहती थीं ‘रिंकी’, फिर ऐसे पाया रोल और रातोंरात बन गईं स्टार
दरअसल ‘पंचायत 3’ के बाद संविका कई इंटरव्यूज दे रही हैं. इसी दौरान एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि जब उन्हें उस रोल के लिए ऑफर मिला तो वो इसका ऑडिशन भी नहीं देना चाहती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंविका ने बताया कि वो हर रोज सीरीज की कास्टिंग करने वाली कंपनी में ऐड के लिए ऑडिशन देने जाती थी. ऐसे में जब एक बार वो वहां पहुंची तो देखा कि बहुत लंबी लाइन लगी है. इसलिए वो वापस घर चली गई और जब वापस ऑडिशन देने आई तो उनकी मुलाकात कास्टिंग कंपनी में काम करने वाले एक शख्स से हुई.
संविका ने बताया कि उस शख्स ने मुझे देखा और कहा कि एक सीरीज के लिए रोल है. आप उसका ऑडिशन दे दीजिए. जब मुझे पता चला कि सीरीज क्या है और कौन बना रहा है, तो मैं हैरान हो गई और वहीं पर मैंने खुद को सेल्फ रिजेक्ट कर दिया था. मैंने सोचा था कि आखिर वो मुझे क्यों लेंगे.
एक्ट्रेस ने बताया कि उस शख्स ने मुझे कई बार ऑडिशन देने के लिए कहा इसलिए मैं घर चेंज करने तो चली गई, लेकिन वहां जाकर भी मेरा मन नहीं माना और मैं वापस नहीं लौटी. ऐसे में कास्टिंग कंपनी से मुझे दोबारा कॉल आता है. जिसके बाद मैंने सोचा कि चलो ऑडिशन तो दे ही देते हैं.
संविका ने बताया कि मैंने ये कभी नहीं सोचा था मेरा ऑडिशन उन लोगों को पसंद आ जाएगा और मैं ‘रिंकी’ का किरदार निभाऊंगी. अभी भी ये सपने जैसा लगता है. एक्ट्रेस ने कहा कि जिस शख्स ने मुझे ये रोल दिलवाया वो आज मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी है.
आपको बता दें कि संविका एक्ट्रेस का असली नाम नहीं है. उनका रियल नेम पूजा सिंह है, लेकिन उन्होंने सोचा कि ये बहुत कॉमन नाम है और इंडस्ट्री में भी इस नाम के लोग हैं. तो उन्होंने इसे बदलकर संविका कर लिया.
संविका के माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टिंग में कदम रखे. लेकिन संविका को हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना था. इसलिए वो मुंबई आ गईं. ‘पंचायत’ से पहले उन्होंने ‘हजामत’ और ‘लखन लीला भार्गव’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -