एक्सप्लोरर
Pankaj Tripathi Wife: खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है अभिनेता पंकज त्रिपाठी की पत्नी, 9वीं क्लास में ही हो गए थे फिदा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/214a6e0c205a98d98893a4d3d13c7d5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी
1/5
![बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने खांटी अंदाज के अभिनय से बॉलीवुड में अलग ही जगह बना ली है. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले पंकज की निजी जिन्दगी बेहद फिल्मी रही है. उन्होंने 9वीं क्लास में ही दिल दे दिया था और फिर बड़े फिल्मी अंदाज में ही अपने प्यार को हासिल भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/ec1db4af70d6d49999d69f13eb81868772540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने खांटी अंदाज के अभिनय से बॉलीवुड में अलग ही जगह बना ली है. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले पंकज की निजी जिन्दगी बेहद फिल्मी रही है. उन्होंने 9वीं क्लास में ही दिल दे दिया था और फिर बड़े फिल्मी अंदाज में ही अपने प्यार को हासिल भी किया.
2/5
![पंकज त्रिपाठी की निजी जिन्दगी के बारे में कम ही लोगों को पता होगा. उनकी पत्नी का नाम मृदुला त्रिपाठी और एक बेटी आशी त्रिपाठी है. दोनों की शादी को 17 साल हो गए हैं. मृदुला पेशे से टीचर हैं. पंकज जब मुंबई आए तो उन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/1015691844d4b1633487409a4c71d7fc0d896.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी की निजी जिन्दगी के बारे में कम ही लोगों को पता होगा. उनकी पत्नी का नाम मृदुला त्रिपाठी और एक बेटी आशी त्रिपाठी है. दोनों की शादी को 17 साल हो गए हैं. मृदुला पेशे से टीचर हैं. पंकज जब मुंबई आए तो उन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया.
3/5
![पंकज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1993 में बहन की शादी के दौरान उन्होंने मृदुला को छत पर देखा था, और देखते ही उन्हें दिन दे बैठे थे. उन्हें लगा कि ये वही महिला है जिसके साथ वो अपना पूरा जीवन बिताना चाहेंगे. जबकि उन्हें पता भी नहीं था कि वो कौन हैं? मृदुला उन दिनों 9वीं क्लास में पढ़ती थी और पंकज उनसे दो साल बड़े थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/4f7c42c7dbd7a5ccb03749cdc28968eb8b033.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1993 में बहन की शादी के दौरान उन्होंने मृदुला को छत पर देखा था, और देखते ही उन्हें दिन दे बैठे थे. उन्हें लगा कि ये वही महिला है जिसके साथ वो अपना पूरा जीवन बिताना चाहेंगे. जबकि उन्हें पता भी नहीं था कि वो कौन हैं? मृदुला उन दिनों 9वीं क्लास में पढ़ती थी और पंकज उनसे दो साल बड़े थे.
4/5
![उनकी शादी भी बड़े दिलचस्प अंदाज में हुई. पंकज से शादी करने के लिए मृदुला ने कई बार टाल-मटौल किया और तय शादी को तोड़ने की कोशिश की. मृदुला ने एक बार कहा था कि ‘मैं जानती हूं कि पंकज से शादी करने के लिए मैने क्या-क्या नहीं किया.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/8de2b0a2cf1b7fa5082cc21d8d4869424b0e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उनकी शादी भी बड़े दिलचस्प अंदाज में हुई. पंकज से शादी करने के लिए मृदुला ने कई बार टाल-मटौल किया और तय शादी को तोड़ने की कोशिश की. मृदुला ने एक बार कहा था कि ‘मैं जानती हूं कि पंकज से शादी करने के लिए मैने क्या-क्या नहीं किया.’
5/5
![2004 में पंकज और मृदुला की शादी हो गई. मुश्किल दिनों में पत्नी ने उनका हर कदम पर साथ दिया. खुद पंकज ने इस बात को एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/383f265b2f96667acc01738addcb1cf51d106.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2004 में पंकज और मृदुला की शादी हो गई. मुश्किल दिनों में पत्नी ने उनका हर कदम पर साथ दिया. खुद पंकज ने इस बात को एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था.
Published at : 23 Jul 2021 11:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)