पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी
![पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/1348778a2742583584622d45aa51ab0680967.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पंकज त्रिपाठी और मृदुला परफेक्ट कपल हैं. इस जोड़ी की एक बेटी भी है. इनकी पहली मुलाकात का किस्सा भी बेहद अजब है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/279a04e8022277cff5288a80cb35a11237559.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पंकज और मृदुला की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब वे एक्टर की बहन की शादी में शामिल हुए थे. स्कूपव्हूप से बात करते हुए, स्त्री 2 स्टार ने उस पल को याद किया जब उन्हें लगा कि वह वही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने मृदुला को छत की बालकनी पर देखा, उन्होंने मन ही मन सोचा था कि 'यही वह महिला है जिसके साथ मैं अपना बाकी का जीवन बिताना चाहता हूं.'
![पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/062a9ea9081c509c8713fbfb4d62b7294d8b9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मज़ेदार बात यह है कि उस समय, वह यह भी नहीं जानते थे कि वह कौन थी, या उनका नाम क्या था. लेकिन पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि वह उनके जीजा की बहन थी
वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता के साथ अपनी पहली यादों को याद करते हुए मृदुला ने द बेटर इंडिया को बताया था कि यह उनके बड़े भाई की शादी से पहले का फंक्शन था, वह कपड़े पहनने के लिए छत पर एक छोटे से कमरे में जा रही थी, तभी ब्राउन आइज, ब्राउन हेयर और दाढ़ी वाला एक लड़का उसके पास आया. वह हंसते हुए बोली थीं, “वे आँखें पूरे समारोह के दौरान मेरा पीछा करती रही थीं.”
क्योंकि उस समय किसी से कॉन्टेक्ट करने का डायरेक्ट कोई मीडियम नही था इसलिए पंकज पांच महीने में एक बार अपनी बहन के घर जाते थे और उस समय वह अपने क्रश से बात करते थे
रात के खाने के बाद, दोनों घंटों बैठकर किताबों, उपन्यासों, पात्रों, कहानियों और लेखकों के बारे में बातें करते थे, कभी-कभी तो सुबह होने तक भी.
वहीं जब मृदुला की फैमिली ने उनके लिए वर तलाश करना शुरू किया, तो त्रिपाठी अपनी बहन और बहनोई के साथ उसके लिए उनमें से एक को देखने के लिए गये थे. उनके लौटने पर पंकज ने मृदुला को बताया कि वह लड़का उनके लिए अच्छा है और वह उसे सभी भौतिक सुख प्रदान कर सकता है. तभी मृदुला उन पर अट्रैक्ट हो गई थीं. फाइनली उन्होंने एक्टर से अपनी फीलिंग जाहिर की और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी.
इस दौरान मृदुला कोलकाता में रह रही थी और वह दिल्ली में एनएसडी में पढ़ रहे थे, इसलिए उनके बीच बातचीत मुश्किल से होती थी. लेकिन इसने उन्हें 12 साल तक डेटिंग करने से नहीं रोका.
अपने-अपने परिवारों के विरोध के बावजूद, इस जोड़े ने 15 जनवरी 2004 को शादी कर ली थी. इसके तुरंत बाद, वे मुंबई चले गए, और 2006 में कपल ने बेटी आशी त्रिपाठी का वेलकम किया था. .
द बेटर इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में, पंकज त्रिपाठी ने मृदुला त्रिपाठी की तारीफ करते हुए कहा था, अगर आप मुझसे मेरे संघर्ष के बारे में पूछते हैं, तो मेरे पास फुटपाथ पर सोने या कई दिनों तक भूखा रहने जैसी कोई दुखद जानकारी नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरी पत्नी मृदुला हैं. उन्होंने, घर की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी, दरअसल, मैं सभी को बताता हूं कि वह घर का आदमी है.''
ये कपल आज बेहद ही खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -