कभी था बेरोजगार, पत्नी की कमाई से चलता था घर, अब करोड़ों का मालिक हैं 'स्त्री 2 का ये एक्टर
यहां बात हो रही है बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बारे में. पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पंकज ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई बार वे फैंस को अपने संजीदा अभिनय से दीवाना बना चुके हैं. फिलहाल पंकज राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' से दर्शकों का ध्याना खींच रहे हैं.
स्त्री 2 में पंकज त्रिपाठी ने रूद्र नाम का किरदार निभाया है. Free Press Journal की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंकज को इस रोल के लिए 3 करोड़ रुपये फीस दी गई है.
पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मुझे याद है कि मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरी वाइफ मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थी। वह अकेले ही घर चलाती थी, जिससे घर की बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाती थीं.'
एक्टर ने आगे कहा था कि, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत दुखद संघर्ष की कहानी थी. मुझे कभी भी स्ट्रीट लाइट के नीचे नहीं बैठना पड़ा और न ही रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा. हम एक कमरे के छोटे से किचन हाउस में रह रहे थे और वो दिन भी कमाल के थे.'
साल 2004 में आई फिल्म 'रन' में पंकज ने बॉलीवुड में कदम रखे. लेकिन पहचान मिली 2012 की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से. इसके बाद वे 'मिर्जापुर' वेब सीरीज से तो छा ही गए.
पंकज अपने करियर में कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं. उन्होंने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. GQ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -