पंकज उधास ने पहले एल्बम 'आहत' के लिए वाइफ फरीदा से लिए थे पैसे, गायक ने खुद किया था खुलासा
स्वर्गीय पंकज उधास ने 80's में ढेरों रोमांटिक गाने गाए हैं. वो गजल गायक भी थे जिन्होंने 'चिट्ढी आई है', 'चांदी जैसा रंग है तेरा' और भी कई ऐसे गाने हैं जो हमेशा याद रखे जाएंगे. 72 की उम्र में भी पंकज उधास लाइव कॉन्सर्ट स्टेज पर करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज गायक पंकज उधास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से उन्होंने अपना पहला एल्बम उधार लेकर किया था. ये उधार उनकी वाइफ फरीदा ने उन्हें दिया था जब उन्होंने शादी भी नहीं की थी.
डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में पंकज उधास ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि जब फरीदा से शादी भी नहीं हुई थी तब पहला एल्बम निकालने के लिए फरीदा उधास ने उन्हें पैसे दिए थे जिससे उन्होंने 'आहट' एल्बम बनाया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज उधास ने कहा था, 'जब मैं अपना पहला एल्बम लॉन्च कर रहा था, मेरे पास कुछ हजार रुपये ही थे. फरीदा के पास भी ज्यादा पैसे नहीं थे. हमने शादी भी नहीं की थी. लेकिन अगले दिन उन्होंने मेरे हाथों में कुछ पैसे रखे, जिसे उन्होंने किसी से उधार लिए थे.'
पंकज उधास ने उसी सिलसिले में आगे कहा था, 'ये हमेशा के लिए कुछ मैच नहीं कर सकता. हमने एक-दूसरे के साथ वादा किया कि हमने कितनी बहस की, हमने कभी धर्म पर भी लड़ाई नहीं की.' सिंगर ने कहा कि उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया.
26 फरवरी 2024 को पंकज उधास ने आखिरी सांस ली. उनके परिवार ने 28 फरवरी को पंकज उधास का अंतिम संस्कार किया और पंकज उधास पंचतत्व में विलीन हुए. फैंस और सेलिब्रिटीज ने उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दी.
पंकज उधास पद्मश्री से नवाजे गए थे इसलिए उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई. उनकी अंतिम यात्रा में विद्या बालन, शंकर महादेवन, सोनू निगम समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -