Mayuri Kango Pics: 'घर से निकलते ही...' कहां गायब हो गईं ये एक्ट्रेस, कभी आंखों से लोगों को करती थीं घायल
खूबसूरत एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने साल 1995 में फिल्म 'नसीम' से बड़े पर्दे पर एंट्री की थी. जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद एक्ट्रेस 'पापा कहते हैं' और 'होगी प्यार की जीत' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं. लेकिन एक्टिंग करियर में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली.
जिससे निराश होकर मयूरी ने बॉलीवुड को अलविदा कह टीवी में काम करना शुरू किया. एक्ट्रेस ‘नरगिस’ (2000), ‘थोड़ा गम थोड़ी खुशी’ (2001), ‘डॉलर बाबू’ (2001) और ‘किट्टी पार्टी’ (2002) जैसे टीवी शो में नजर आई थी.
लेकिन यहां भी वो ज्यादा सफल नहीं हो पाई. जिसके बाद मयूरी ने साल 2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से ब्याह रचा लिया.
वहीं शादी के बाद मयूरी अपने पति के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं. दोनों एक बेटे कियान के पेरेंट्स हैं.
बता दें कि अमेरिका में जाकर मयूरी ने एमबीए किया और फिर साल 2004 से 2012 तक वहां नौकरी की.
लेकिन फिर साल 2013 में वो वापस इंडिया लौट आई. यहां वो अब गूगल इंडिया कंपनी में एक बड़े पद पर काम कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -