इंडस्ट्री ने बताया था ‘मनहूस’, अब गूगल हेड बनकर करोड़ों कमा रही हैं 90s की ये हसीना, पहचाना ?
मयूरी कांगो का फिल्मों में आने का किस्सा बहुत ही अजीब रहा था. दरअल जब एक्ट्रेस 12वीं क्लास में थी तो एक दिन वो अपनी मां के साथ मुंबई एक शूट पर आई थी. इस शूट पर निर्देशक सईद अख्तर मिर्ज़ा ने मयूरी को देखा और उन्हें अपनी फिल्म ‘नसीम’ की हीरोइन बनाने का फैसला किया. इस फिल्म ने एक्ट्रेस को अलग पहचान दी. आगे चलकर फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं इसके बाद मयूरी को फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ के लिए साइन कर लिया. जिसमें जुगल हंसराज के साथ नजर आई थी. दोनों की ये फिल्म और इसका गाना ‘घर से निकलते ही’ काफी हिट हुआ था.
इस फिल्म ने मयूरी को रातोंरात स्टार बना दिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस के बाद कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘बेताबी’, ‘होगी प्यार की जीत’ और ‘मेरे अपने’ जैसी फिल्मों में काम भी किया. लेकिन फिर अचानक ही वो इंडस्ट्री से गायब हो गई.
दरअसल कहा जाता है कि फेमस होने के बाद जब डायरेक्टर मयूरी को अपनी फिल्मों में लेने लगे तो वो किसी ना किसी वजह से वो फिल्म बन ही नहीं पाती थी. ऐसे में एक्ट्रेस के माथे पर मनहूस होने का टैग लग गया और उनका करियर भी तबाह हो गया.
हालांकि इंडस्ट्री छोड़ने के बाद वो ‘नरगिस’, ‘कहीं किसी रोज़’, ‘डॉलर बहू’, ‘किट्टी पार्टी’, ‘कुसुम’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
वहीं एक्टिंग से दूर होने के बाद मयूरी कांगो ने साल 2003 में एक एनआरआई बिजनेसमैन आदित्य ढिल्लों से शादी कर ली. शादी के बाद वो अमेरिका शिफ्ट हो गई. लेकिन कई सालों वहां रहने के बाद वो वापस इंडिया आ गई.
इंडिया आने के बाद मयूरी ने साल 2019 में एक्ट्रेस ने गूगल में काम करना शुरू किया. आज वो गूगल इंडिया के हेड के तौर पर काम कर रही हैं. जहां से एक्ट्रेस की करोड़ों में कमाई होती है. वहीं ncertpoint.com एक वेब साइट के अनुसार मयूरी 1.5 मिलियन यानी 15 लाख डॉलर कमाती हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 12.40 करोड़ रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -