Parineeti Chopra ही नहीं कियारा से लेकर आलिया तक ने हाथों में भर-भर मेहंदी लगवाने का तोड़ा ट्रेंड, पिया के नाम से यूं रचवाए अपने हाथ
बॉलीवुड की शादियां फैंस के लिए एक इंस्पिरेशन की तरह होती हैं. एक्ट्रेसेस रियल लाइफ ब्राइड बनती हैं तो उनके लहंगे से लेकर उनकी मेहंदी तक को कॉपी किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में एक के बाद एक कई एक्ट्रेसेस की शादियां हुई हैं उन सब में एक बात कॉमन ये नजर आई कि उनकी मेहंदी काफी मिनिमलिस्ट दिखाई दी
हाल ही में परिणीती की शादी हुई है. ऐसे में परिणीति के पैरों की मेहंदी को नोटिस किया जा रहा है.
परी के हाथों की मेहंदी काफी मिनिमलिस्ट दिखाई दी. एक्ट्रेस की शादी से लेकर उनके ब्राइडल जोड़े और मेहंदी में वो सादगी नजर आई
आलिया भट्ट की जब शादी हुई थी तब उन्होंने भी इस ट्रेंड के साथ ही जाना सही समझा. एक्ट्रेस वैसे भी अपनी शादी को सिंपल रखना चाहती थीं
ऐसे में आलिया ने इस डिजाइन को चुना. बता दें आलिया ने तो अपने घर में ही रणबीर कपूर से शादी रचाई थी
कियारा आडवाणी की शादी, उनका लहंगा और उनकी मेहंदी खूब चर्चा में रही थी
कियारा की मेहंदी थोड़ी हल्की जरूर नजर आई थी, लेकिन उन्होंने भी भरे भरे हाथों की जगह मिनिमलिस्ट मेहंदी अपनी हथेलियों पर लगवाई थी
कियारा अपनी शादी के बाद कुछ ऐसे अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखी थीं
इससे पहले मीरा राजपूत भी जब दुल्हन बनी थीं तो उन्होंने भी सिंपल मेहंदी डिजाइन के साथ अपना ब्राइडल स्वैग दिखाया था
यामी गौतम ने भी अपनी मेहंदी वाले दिन सिंपल और सोबर मेहंदी लगवाई थी, ये डिजाइन भी आजकल बहुत ट्रेंड में है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -