कभी दीपिका- अनुष्का की PR थी ये हसीना, फिर दे डाली 300 करोड़ी फिल्म, इस एक्ट्रेस का प्रियंका चोपड़ा से भी खास कनेक्शन
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं परिणीति चोपड़ा हैं, जो बॉलीवुड सितारों के पीआर का काम करते-करते लेकर इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक बन गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस बनने से पहले, परिणीति चोपड़ा ने कई सितारों के लिए पीआर का काम किया. वे वाईआरएफ के मार्केटिंग और पीआर डिपार्टमेंट में एक ट्रेनी हुआ करती थीं. अपनी इंटर्नशिप के दौरान, उन्होंने रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और रानी मुखर्जी जैसी मशहूर हस्तियों के शेड्यूल को मैनेज किया था.
राज शमानी को पॉडकास्ट पर दिए इंटरव्यू में परिणीति ने बताया था कि वे इंटरव्यू ऑर्गेनाइज करती थीं और रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और नील नितिन मुकेश जैसे सितारों के लिए कॉफी भी ऑर्डर करती थी. परिणीति दिल बोले हड़िप्पा, लफंगे परिंदे और बदमाश कंपनी जैसी फिल्मों के प्रमोशन में शामिल थीं.
परिणीति ने बताया था कि एक ट्रेनी के रूप में उनका आखिरी प्रोजेक्ट पॉपुलर फिल्म बैंड बाजा बारात थी.
परिणीति चोपड़ा ने अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए यशराज फिल्म्स में अपनी इंटर्नशिप छोड़ने का फैसला किया थी. पॉडकास्ट पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि आदित्य चोपड़ा ने उनके ऑडिशन वीडियो को देखने के बाद उनके टैलेंट को पहचाना और उन्हें तीन फिल्मों की डील का ऑफर दिया था. एक महीने बाद, उन्हें लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल में एक रोल मिल गया था.हालांकि उनके पास स्क्रीन पर लीमिटेड टाइम था, फिर भी क्रिटिक्स ने फिल्म में परीणीति चोपड़ा की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी. यहां तक कि उन्होंने बेस्ट डेब्यू फीमेल कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.
परिणीति को बड़ा ब्रेक अगले साल इशकजादे (2012) से मिला, जहां उन्होंने एक पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले परिवार की एक यंग विद्रोही लड़की जोया कुरेशी की भूमिका निभाई थी. जो एक राइवलरी राजनीतिक परिवार के लड़के के साथ इश्क कर बैठती है.
वाईआरएफ के साथ परिणीति का जुड़ाव 11 साल से ज्यादा समय तक रहा, इस दौरान उन्होंने इश्कजादे, हंसी तो फंसी और मेरी प्यारी बिंदू जैसी फिल्में की थीं.
परिणीति रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर गोलमाल अगेन में भी दिखाई दीं और इसमें अजय देवगन और तब्बू सहित कई स्टार कलाकारों ने धमाल मचाया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और बॉक्स ऑफिस पर इसने 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में, दिलजीत दोसांझ के साथ चमकीला में नजर आई थीं.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. दोनों बहनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -