परिणीति-राघव ने डिसाइड किया Wedding Venue, उदयपुर की इस खूबसूरत जगह पर लेंगे सात फेरे, देखें तस्वीरें
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी है. खबर है कि इसी साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे और अपनी शादी के लिए उन्होंने वेन्यू भी तय कर लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराघव और परिणीति ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से सगाई की थी और अब राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. इसके लिए उन्होंने एक आलीशान होटल बुक किया है. हाल ही में कपल को राजस्थान में स्काउटिंग प्लेसेस पर देखा गया था.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी के लिए द ओबेरॉय उदयविलास बुक किया है. ये होटल उदयपुर में शांत पिछोला झील के किनारे बसा हुआ है.
मेवाड़ के महाराजा का होटल द ओबेरॉय उदयविलास हरे-भरे लॉन, मेवाड़ शैली के आंगन, फव्वारे, स्विमिंग पूल के साथ किसी आलीशान महल से कम नहीं है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यहां कपल की शादी की पारंपरिक रस्में होंगी.
द ओबेरॉय उदयविलास की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो यहां के एक कमरे के लिए 35,000 रुपए देने होंगे. वहीं यहां के कोहिनूर सुइट के लिए एक रात की कीमत 11 लाख रुपए है.
गौरतलब है कि बॉलीवुड हस्तियों के लिए राजस्थान हमेशा से एक हॉट वेडिंग डेस्टिनेशन रहा है. कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी जैसे कई कपल्स ने राजस्थान के कई वेडिंग स्पॉट्स पर शादी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -