एक्सप्लोरर
Parineeti Chopra Wedding Album: ससुराल पहुंचते ही पति ने कराया काम, तो सास ने उतारी आरती, देखें- Parineeti Chopra की अंगूठी ढूंढने से लेकर गृह प्रवेश की रस्मों की तस्वीरें
Parineeti Chopra Viral Video: परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा से शादी की है. शादी के बाद एक्ट्रेस का अपने ससुराल में ग्रैंड वेलकम हुआ. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.

यूं हुआ परिणीति चोपड़ा का नए घर में स्वागत
1/10

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का ये वीडियो कपल की शादी में फोटोग्राफी करने वाले FourFoldPictures ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर से अब उनके फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
2/10

अपने बेटे की नई नवेली दुल्हन के स्वागत के लिए राघव चड्ढा के पेरेंट्स ने अपने घर को बहुत खूबसूरती से डेकोरेट किया था. इसके लिए उन्होंने व्हाइट फूलों का यूज किया.
3/10

वीडियो की शुरुआत में परिणीति चोपड़ा अपने पति का हाथ थामकर अपने नए घर में एंट्री ले रही हैं. इस दौरान उनके लिए आतिशबाजी और ढोल भी बजाए गए.
4/10

इसके बाद परी ने अपने ससुराल के दरवाजें पर कुमकुम से अपने हाथों का छाप लगाई. परिणीति इन रस्मों को करते हुए काफी खुश लग रही हैं.
5/10

परिणीति के हाथों की छाप लेने के बाद उनकी सास नई बहू का आरती से घर में स्वागत करती हैं और परी के माथे पर तिलक लगता हैं.
6/10

इसके बाद परिणीति पूरे रीति-रिवाज के साथ घर में अंदर जाते हैं. पहले वो दरवाजे पर रखे कलश को पैर से गिराती हैं. फिर कुमकुम की थाली मे पैर रखकर घर के अंदर जाती हैं.
7/10

घर के अंदर परिणीति के लिए एक और रस्म इंतजार कर रही होती है. इस रस्म में कई सारी थालियों को जमीन पर रखा जाता है और नई बहू को बिना आवाज किए उसे उठाना होता है.
8/10

जब परी ये रस्म शुरू करती हैं तो राघव मजाकिया अंदाज में उन्हें डंडा दिखाकर कहते हैं कि चलो काम पर लग जाओ. साथ ही डंडे से परी के हाथ में नजर आ रही थाली भी बजा देते हैं.
9/10

इसके बाद ये कपल एक मजेदार गेम भी खेलते हैं. जिसमें दोनों से एक-दूसरे से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं.
10/10

इस वीडियो में एक जगह परिणीति चोपड़ा अपने पिता को गले लगाकर इमोशनल होते हुए भी नजर आती हैं. पापा के साथ परी की ये बॉन्डिंग सभी का दिल जीत रही हैं.
Published at : 06 Oct 2023 08:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion