एक्सप्लोरर
Parineeti-Raghav Wedding: होटल स्टाफ को बाहर जाने की नहीं है इजाजत, फोटो खींचने पर भी पाबंदी, जानिए-परिणीति-राघव की शादी के लिए और क्या बनाए गए रूल्स
Parineeti-Raghav Wedding :परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी वेडिंग में स्टाफ को कईं स्ट्रिक्ट इंस्ट्रक्शनंस दिए गए हैं.
![Parineeti-Raghav Wedding :परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी वेडिंग में स्टाफ को कईं स्ट्रिक्ट इंस्ट्रक्शनंस दिए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/eff0d31136630f6abbda93760510a34d1695450941305209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को कर रहे हैं शादी
1/10
![राजस्थान के उदयपुर में कल, 24 सितंबर को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ढोल की थाप और जश्न के बीच राघव और परिणीति का बीते दिन उदयपुर में वेलकम किया गया था. फिलहाल उनके प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/22f8a3134b11f78723a0314b6955740793f19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान के उदयपुर में कल, 24 सितंबर को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ढोल की थाप और जश्न के बीच राघव और परिणीति का बीते दिन उदयपुर में वेलकम किया गया था. फिलहाल उनके प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं.
2/10
![परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड रॉयल वेडिंग में उनके परिवार वाले और दोस्त भी मौजूद रहेंगे. इस शाही शादी में 100 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/9e37808e8d14b32210cf42afdcdbdeab7bfed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड रॉयल वेडिंग में उनके परिवार वाले और दोस्त भी मौजूद रहेंगे. इस शाही शादी में 100 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं.
3/10
![ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लेक के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे. यहां जेटी (नाव तक बना प्लेटफार्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी फोक्स की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं, शादी में सिक्योरिटी के भी सख्त नियम हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले किसी भी शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी. इतना ही नहीं, किसी भी कर्मचारी को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह प्रॉपर्टी में ही रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/b2b6fcd645894a947e87c83c77c4f8c55a4a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लेक के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे. यहां जेटी (नाव तक बना प्लेटफार्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी फोक्स की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं, शादी में सिक्योरिटी के भी सख्त नियम हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले किसी भी शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी. इतना ही नहीं, किसी भी कर्मचारी को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह प्रॉपर्टी में ही रहेगा.
4/10
![इतना ही नहीं, शादी में सिक्योरिटी के भी सख्त नियम हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले किसी भी शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी. इतना ही नहीं, किसी भी कर्मचारी को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह प्रॉपर्टी में ही रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/22e0062d202a13afee8f7c15ac06ac205a9ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं, शादी में सिक्योरिटी के भी सख्त नियम हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले किसी भी शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी. इतना ही नहीं, किसी भी कर्मचारी को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह प्रॉपर्टी में ही रहेगा.
5/10
![ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक होटल सूत्रों से जानकारी मिली है कि, शादी की तैयारियों के साथ फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो बाहर न जाएं, इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें.इस नीले टेप की खास बात यह है कि इसे एक बार मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई हटाएगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा. इससे सिक्योरिटी द्वारा जांच करने पर पता चल जाएगा कि कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए टेप को हटा दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/af26290ca4b8db13888b6d923d8906b646da5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक होटल सूत्रों से जानकारी मिली है कि, शादी की तैयारियों के साथ फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो बाहर न जाएं, इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें.इस नीले टेप की खास बात यह है कि इसे एक बार मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई हटाएगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा. इससे सिक्योरिटी द्वारा जांच करने पर पता चल जाएगा कि कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए टेप को हटा दिया गया है.
6/10
![ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक होटल सूत्रों से जानकारी मिली है कि, शादी की तैयारियों के साथ फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो बाहर न जाएं, इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें.इस नीले टेप की खास बात यह है कि इसे एक बार मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई हटाएगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा. इससे सिक्योरिटी द्वारा जांच करने पर पता चल जाएगा कि कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए टेप को हटा दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/2a8b760f2bd49bd324914658a164499494f9b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक होटल सूत्रों से जानकारी मिली है कि, शादी की तैयारियों के साथ फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो बाहर न जाएं, इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें.इस नीले टेप की खास बात यह है कि इसे एक बार मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई हटाएगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा. इससे सिक्योरिटी द्वारा जांच करने पर पता चल जाएगा कि कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए टेप को हटा दिया गया है.
7/10
![ये बैन खासतौर पर होटल स्टाफ के साथ-साथ टेंट, डेकोरेशन, साउंड सिस्टम और शेफ पर भी लागू होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/dea0df353fcc369128b6bd7ae161bec5926c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये बैन खासतौर पर होटल स्टाफ के साथ-साथ टेंट, डेकोरेशन, साउंड सिस्टम और शेफ पर भी लागू होगा.
8/10
![ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने पुष्टि की कि शादी के लिए करण जौहर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसी मशहूर हस्तियों के आज उदयपुर पहुंचने की उम्मीद है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने पुष्टि की कि शादी के लिए करण जौहर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसी मशहूर हस्तियों के आज उदयपुर पहुंचने की उम्मीद है.
9/10
![बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इस साल मई में राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक निजी, लेकिन भव्य समारोह में सगाई की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/1058abae0dc372f4432cbea7fa12351230651.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इस साल मई में राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक निजी, लेकिन भव्य समारोह में सगाई की थी.
10/10
![फिलहाल इस जोड़ी की शादी पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/af9b82a1b9683d5734db895886c002c014252.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल इस जोड़ी की शादी पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं.
Published at : 23 Sep 2023 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)