Sidhu Moose Wala Murder: इन पंजाबी सिंगर्स को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
मशहूर पंजाबी सिंगर्स सिद्धू मोसेवाला के हत्याकांड के बाद से पूरी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है. सरेआम हुए मोसेवाला के मर्डर से पहले कई पंजाबी गायकों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरमीश वर्मा पंजाब के काफी फेमस सिंगर हैं. इनके गानों का हर कोई फैन है. लेकिन फिरौती और मर्डर की धमकी के बाद एक बार परमीश वर्मा पर गोलियों से हमला हुआ था, जिसमें गोली लगने से उनकी जान बाल-बाल बची थी. परमीश पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली, जिसने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पुष्टि की थी.
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर्स गिप्पी ग्रिवाल का नाम भी इस सूची में आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रिवाल को भी जान से मारने और किडनैपिंग की धमकियां मिली थी. लेकिन इस मामले पर कभी भी गिप्पी की ओर से कोई बयान नहीं आया.
साल 2021 में अकाली दल के नेता विक्की मिड्डखेड़ा की हत्या गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप की ओर से कर दी गई थी. पंजाब के दमदार सिंगर मनक्रीत ओलाख विक्की मिड्डखेड़ा के करीबी दोस्त थे. ऐसे में जब मनक्रीत विक्की के परिवार वालों को संत्वाना देने पहुंचे तो, बंबीहा ग्रुप ने उन्हें 10 मिनट के अदंर वहां जाने के लिए कहकर धमकाया गया था.
सिद्धू मोसेवाला से पहले 90 के दशक के जाने माने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत को सरेआम गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि इस मर्डर मिस्ट्री को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है.
हाल ही में सिंगर सिद्धू मोसेवाला की दिन दहाड़े हुई हत्या से पंजाबी मनोरंजन जगत में कोहराम मचा दिया है. मोसेवाला की इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बरार ने ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -