फिल्मी परिवार से होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने झेले खूब रिजेक्शन, डेब्यू फिल्म भी रही फ्लॉप, सुपरस्टार की है बहन, पहचाना?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ऋतिक रोशन की कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन हैं. पश्मिना ने इस साल रिलीज हुई फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से डेब्यू किया था. हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं पश्मीना रोशन का मानना है कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद उनके लिए बॉलीवुड में ब्रेक पाना आसान नहीं था.
पश्मीना रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक फिल्मी परिवार से होने और सरनेम 'रोशन' होने के बावजूद, उन्होंने इंडस्ट्री में काम पाने के लिए काफी संघर्ष किया है.
पश्मीना रोशन के हवाले से कहा गया, यह अब तक एक मुश्किल जर्नी रही है और मुझे यकीन है कि आने वाली जर्नी भी कठिनाइयों से भरी होगी. मुझे याद है कि जब मैंने फिल्मों में शुरुआत की थी तो मैं कितना रोती थी.
पश्मीना ने आगे कहा कि शुरुआती दिनों में उन्हें कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा. जब भी उन्हें किसी फिल्म के सेट से खाली हाथ लौटना पड़ता था तो वह काफी निराश और बेचैन हो जाती थीं, लेकिन अब उन्होंने रिजेक्शन सहना सीख लिया है.
'इश्क विश्क रिबाउंड' की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने करियर में इतनी बार रिजेक्शन का सामना कर चुकी हैं कि अब वह बहुत स्ट्रॉन्ग हो गई हैं और रिजेक्शन से बहुत अच्छी तरह निपट सकती हैं.
पश्मीना रोशन ने कहा कि उन पर अपने परिवार के बाकी सदस्यों की तरह अच्छा परफॉर्म करने का बहुत प्रेशर भी है.
बता दें कि पश्मीना रोशन वेटरन म्यूजिक म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी हैं और वह दिग्गज फिल्म निर्देशक राकेश रोशन की भतीजी और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की चचेरी बहन हैं. पश्मीना रोशन का दावा है कि उन्हें फिल्मों में काम करने का टेस्ट अपने अंकल की फिल्म 'कोई मिल गया' के सेट से मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -