पसूरी से हम्मा हम्मा तक, बॉलीवुड के इन 7 रीमिक्स गानों ने ओरिजिनल को कर दिया बर्बाद, जमकर हुए ट्रोल
बॉलीवुड में पिछले कई समय से पुराने गानों का रिमिक्स बनाने का दौर चल रहा है. इस होड़ में बहुत कम ही गाने ऐसे आते हैं, जो ओरिजिनल से अच्छे होते हैं. नहीं तो कई रीमिक्स ने ओरिजिनल गानों का सत्यानाश कर दिया है. जानते हैं ऐसे कौन-कौन से गानों के रीमिक्स हैं, जिन्हें ऑडियंस ने सिरे से नकार दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपसूरी- सत्यप्रेम की कथा से पसूरी गाने का रीमेक हाल ही में रिलीज किया गया है. ओरिजिनल पसूरी को पाकिस्तानी सिंगर्स अली सेठी और शाय गिल ने गाया था. कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी के इस रीमेक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
तू चीज बड़ी है मस्त मस्त- अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा का गाना तू चीज बड़ी है मस्त मस्त ऑल टाइम हिट्स की लिस्ट में आता है. लेकिन, कियारा और मुस्तफा का रीमेक वर्जन कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी.
एक दो तीन- फिल्म तेज़ाब से माधुरी दीक्षित का गाना एक दो तीन आज भी लोगों की जुबान पर है, लेकिन जब जैकलीन फर्नांडिस ने इस गाने के रीमेक में माधुरी की जगह ली तो दर्शकों को पसंद नहीं आया.
हम्मा हम्मा- ए आर रहमान के गाने हम्मा हम्मा को ओके जानू फिल्म में बादशाह और तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया था. हालांकि एआर रहमान को भी यह रीमिक्स पसंद नहीं आया था.
मसक्कली- ए आर रहमान ने दिल्ली 6 के गाने मसक्कली को दोबारा मरजावां फिल्म में रीमिक्स किया, लेकिन पहले वाले मसक्कली की जगह दूसरा गाना नहीं ले पाया.
छम्मा-छम्मा- चाइना गेट फिल्म से उर्मिला मातोंडकर का आइटम नंबर छम्मा छम्मा उस जमाने के सुपरहिट गानों में से एक था. लेकिन जब एली अवराम ने इस गाने में उर्मिला की जगह ली, तो किसी को पसंद नहीं आया.
मैंने पायल है छनकाई- फालगुनी पाठक का गाना मैंने पायल है छनकाई 90's किड के जुबान पर अभी भी रहता है, लेकिन जब नेहा कक्कड़ ने इस गाने का रीमिक्स बनाया तो उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -