John Abraham Inside Home: मुंबई में करोड़ों के ‘द स्काई विला’ में ठाठ से रहते हैं जॉन अब्राहम, इंटीरियर देख भूल जाएंगे ‘मन्नत’
जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में विलेन का रोल निभाकर दर्शकों का खूब दिल जीता है. 17 दिसंबर को एक्टर 51 साल के हो चुके हैं. ऐसे में हम आपको उनके आलीशान विला की झलक दिखा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल जॉन अब्राहम मुंबई में करोड़ों की कीमत वाले ‘द स्काई विला’ में रहते हैं. जिसका इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक सब कुछ बेहद शानदार है.
जॉन का ये लग्जरी होम मुंबई के बांद्रा इलाके में है. जो कि एक सी-फेसिंग पेंटहाउस है. इसे एलन अब्राहम, एंका फ्लोरेस्कु और अनाहिता शिवदासानी की टीम ने डिजाइन किया है.
जॉन का ये विला डुप्लेक्स है. जिसकी ज्यादात्तर दीवारें शीशे से बनाई गई है. इसलिए यहां से हर वक्त समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
जॉन अब्राहम का ये घर इतना सुंदर है कि इसे साल 2016 में भारतीय वास्तुकला डिजाइन संस्थान से 'बेस्ट होम' अवॉर्ड के लिए भी चुना था.
बता दें कि जॉन के घर में स्विमिंग पूल से लेकर टेरेस गार्डन जैसी सभी सुख-सुविधाएं मौजूद है. घर का टेरेस गार्डन का एरिया लकड़ी के डेक पर तैयार किया गया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे. जो इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -