क्यों भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहलाते हैं पवन सिंह, एक्टर ने खुद कर दिया खुलासा
पवन सिंह का भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी दबदबा है. उनके फिल्में और गाने रिलीज के साथ ही इंडस्ट्री में बवाल मचाने लगती है. वहीं एक्टर अपने काम के साथ लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन यहां हम आपको उनके पावर स्टार कहलाने के पीछे की वजह बताने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल पवन सिंह को पावरस्टार क्यों कहा जाता है कि इसके पीछे की वजह का खुलासा तब हुआ था जब पवन सिंह शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे.
इस पॉडकास्ट में पवन सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल तक के कई बड़े खुलासे किए थे. इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वो एक दिन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहलाएंगे.
पवन सिंह ने कहा कि, भोजपुरी सिनेमा को पसंद करने वाली जनता ने मुझे पावर स्टार बनाया है. ये सिर्फ उन्हीं का प्यार है कि आज मैं इतना बड़ा बन पाया हूं.
पवन सिंह ने ये भी कहा कि, पावर स्टार के नाम के पीछे की वजह ये है कि जब वो बचपन में अपने दोस्तों के साथ होते थे तो सनी देओल की ही बात करते थे. उन्होंने कहा कि हम जब भी सनी देओल पर्दे पर विलेन को मारते थे तो उस मार की आवाज हमारे कानों तक आती है. ऐसे ही अब लोग मेरे बारे में कहते हैं.
एक्टर के मुताबिक उनके फैंस और दोस्त उनसे कहते हैं कि जब भी वो विलेन को मारते हैं तो उस मार की सीधी आवाज उनके कानों तक आती है. उसमें काफी दम लगता है. इसके बाद से उन्होंने मुझे पावरस्टार कहना शुरू कर दिया और ये आज मेरा नाम बन गया.
बता दें कि पवन सिंह अपने काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनका भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ लंबे वक्त कर अफेयर रहा था. जिसका बहुत बुरा अंत हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -