Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Falguni Pathak Life Story: क्यों लड़कों की तरह रहती हैं ‘मैंने पायल है छनकाई’ की ये क्यूट सिंगर, 54 की उम्र में भी हैं कुंवारी
अगर आप 90s के किड हैं तो आप भी यकीनन फाल्गुनी पाठक के फैन होंगे. 90 के दौर में इस क्यूट सिंगर ने लोगों पर अपनी आवाज का जादू चलाया था. ऐसे में आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जो आपने कभी नहीं सुनी होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफाल्गुनी पाठक को बचपन से ही सिंगिंग का काफी शौक था. यही वजह थी कि उन्होंने महज 9 साल की उम्र में बेहतरीन स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. फिर इंडस्ट्री में बतौर सिंगर फाल्गुनी की पहली एल्बम ‘याद पिया की’ साल 1998 में रिलीज हुई थी.
इस एल्बम से फाल्गुनी रातोंरात स्टार बन गई थी और लोगों उन्हें काफी पसंद भी करने लगे थे. फिर इसके बाद साल 1999 में उन्होंने अपना दूसरा एब्लम 'मैंने पायल है छनकाई' निकाली औऱ ये भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई.
फाल्गुनी को हमेशा ही फैन ने एक टॉम बॉय के लुक में देखा है. सिंगर के ऐसे रहने के पीछे की वजह भी बेहद खास है. इस बात का खुलासा खुद सिंगर कई इंटरव्यूज में कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि चार बेटियों के जन्म के बाद उनके पिता को लगा था अब उनके घर बेटा का जन्म होगा लेकिन मैं हो गई.
ऐसा में पिता का दिल रखने के लिए फाल्गुनी ने लड़कों की तरह रहना शुरू कर दिया. ताकी उन्हें कभी बेटे की कमी महसूस ना हो. बता दें कि इन दिनों भले ही फाल्गुनी इंडस्ट्री में कम एक्टिव हो लेकिन वो नवरात्रि के सीजन में कई शोज में पर्फोर्मेंस देते हुए नजर आती हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले फाल्गुनी पाठक उस वक्त चर्चा में आई थी. जब पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने उनके गाने ‘पायल है छनकाई’ को रीमिक्स किया था. सिंगर को गाने का रीमिक्स वर्जन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. फाल्गुनी पाठक 54 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -