Payal Rohatgi Mehendi Pics: पायल रोहतगी के हाथों में रची संग्राम सिंह के नाम की मेहंदी, होने वाली दुल्हन की खूबसूरत तस्वीरें वायरल
पायल ने लहंगे के साथ सिर पर टियारा लगाया हुआ है और फूलों से बनीं ज्वेलरी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामने आईं तस्वीरों में पायल ओलिव ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में पायल के चेहरे पर दुल्हन वाला नूर साफ झलक रहा है.
पायल अपने दोनों हाथों में संग्राम सिंह के नाम की मेहंदी लगवाती हुई मीलियन डॉलर की स्माइल के साथ नजर आ रही हैं.
खास बात यह है कि मेहंदी सेरेमनी के दौरान जहां एक तरफ पायल ने संग्राम के नाम की मेंहदी रचाई तो दूसरी तरफ संग्राम ने भी पायल का नाम अपने हाथों पर लिखावाया है.
तस्वीरों में पायल ने बड़े ही खूबसूरती से अपनी मेहंदी को भी फ्लॉन्ट किया है.
बताते चलें कि संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी (Payal Rohatgi Sangram Singh Wedding) बहुत ही निजी तरीके से होगी. इसमें सिर्फ उनके परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -