हाथ की नस काटी, लड़की को किडनैप किया, फिर लगी शराब की लत...ऐसी रही काबिल पीयूष मिश्रा की जिंदगी
बात पीयूष मिश्रा की हो और उनके फैंस की कतार न लगे, ऐसा होना मुमकिन नहीं है. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 13 जनवरी 1963 के दिन जन्मे पीयूष की जिंदगी बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि बचपन में पीयूष का नाम अलग ही था. उस वक्त उनका नाम प्रियकांत शर्मा रखा गया था.
जब पीयूष छोटे थे, उस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. ऐसे में उनका पूरा परिवार बुआ तारादेवी मिश्रा के घर शिफ्ट हो गया. बुआ ने उन्हें गोद ले लिया और प्रियकांत का नाम पीयूष मिश्रा कर दिया.
पीयूष बचपन से कलाप्रेमी थे, लेकिन उनका परिवार इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाता था. ऐसे में उन्होंने कभी हाथ की नस काटकर तो कभी दूसरे तरीकों से खुद को घायल करके अपनी बात मनवाई.
परिवार से जिद करके पीयूष नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल हो गए और 1986 में ग्रेजुएशन पूरा किया.
पीयूष 20 साल दिल्ली में रहे और तमाम ननाटक किए. यहां उनकी मुलाकात तमिल आर्किटेक्ट प्रिया नारायण से हुई.
प्रिया के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. ऐसे में प्रिया को उनके ही घर से अगवा कर लिया.
इस दौरान पीयूष की शराब पीने की लत से हर कोई परेशान था. जब दिक्कत ज्यादा बढ़ी तो प्रिया ने उन्हें इलाज के लिए एक संस्था में भेज दिया. इसके बाद उनके बर्ताव में कुछ बदलाव आया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -