Piyush Mishra Superhit Songs: पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड को दिए ये धमाकेदार गाने, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

पीयूष मिश्र काफी फेमस गाना 'आरंभ है प्रचंड'. इस गाने को सुन कर लोगों के आज भी रोंगटे खड़े हो जाते है. ये गाना साल 2009 में आई फिल्म गुलाल का है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी पीयूष मिश्रा के कई सारे गाने है. लेकिन उनमें से कुछ गाने दर्शकों को बेहद पसंद आए थे. उनका गाना 'इक बगल' काफी पसंद किया गया था.

पीयूष मिश्रा का गाना 'घर' जो साल 2013 में कोक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया था. यूट्यूब में इस गाने पर 99 लाख से ज्यादा व्यूज हैं
फिल्म 'गुलाल' का गाना 'शहर' भी पीयूष मिश्रा का गाना है जिसे लोगों ने बेहद प्यार दिया. बता दें कि इस फिल्म में पीयूष मिश्रा ने एक्टिंग भी की है
पीयूष मिश्रा ने कोक स्टूडियो के सीजन 2 में 'हुस्ना' को गया था. यह गाना साल 2012 में कोक स्टूडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था.
फिल्म गुलाल का एक और गाना इस लिस्ट में शामिल है . गाने का नाम 'दुनिया' है इस गाने को भी लोगे में बेशुमार प्यार दिया था
शीश महल एल्बम का गाना 'भोला सा मन' साल 2016 में रिलीज हुआ था. इस 5 मिनट 49 सेकेंड के गाने को लोगों ने बेहद पसंद किया था
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -