Rukhsar Rahman Daughter: कभी डिप्रेशन का शिकार हुईं थी PK एक्ट्रेस रुखसार रहमान की बेटी, आज ओटीटी की दुनिया का हैं जाना-पहचाना नाम
रुखसार रहमान की बेटी भी अपनी मां की तरह ही एक उम्दा एक्ट्रेस हैं. जिनको आपने कई वेब सीरीज में देखा होगा. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘थ्री स्टोरीज’ फेम एक्ट्रेस आयाशा अहमद की. जो रुखसार के पहले पति से उनकी बेटी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयशा ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेले हैं. लेकिन फिर भी उन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए इंडस्ट्री में खुद की एक खास पहचान बनाई है. आज आयाशा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं मॉडल और एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं.
आयशा जब छोटी थी तभी उनके मां और पिता तलाक लेके अलग हो गए थे. इस बात का उनपर काफी गहरा असर हुआ था. इसके बाद रुखसार रहमान ने आयाशा को उनकी नानी के घर भेज दिया.
लेकिन जब नानी का निधन हो गया तो आयाशा को पढ़ने के लिए एक होस्टल में भेज दिया गया. जहां उन्हें काफी बुली किया गया और आयाशा डिप्रेशन का शिकार हो गईं.
लेकिन फिर उनके सौतेले पिता बने फारुख कबीर ने आयशा को संभाला और एक्टिंग में अपना करियर बनाने का मौका दिया.
बता दें कि आयशा ने अपना करियर ‘तुम बिन’ से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस को असली फेम '3 स्टोरीज' से मिला. इसके बाद एक्ट्रेस कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -