एक्सप्लोरर
PS1 Star Cast Fees: 'पोन्नियिन सेल्वन' के लिए ऐश्वर्या राय ने ली भारी-भरकम फीस, जानिए बाकी किरदारों ने कितने करोड़ वसूले
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' 30 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दक्षिण से लेकर बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे. फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय मोटी फीस ले रही हैं.
![मणिरत्नम के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' 30 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दक्षिण से लेकर बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे. फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय मोटी फीस ले रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/21186ea3cc4755c427161ca44ede61aa1664276404974431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएस 1 स्टार कास्ट फीस
1/8
!['पोन्नियिन सेल्वन' से ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. मणिरत्नम की इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमारी का रोल प्ले कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय ने 'पीएस 1' के लिए तकरीबन 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/1e2c389d1cedd420bfd6e028d6c78a5588f60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'पोन्नियिन सेल्वन' से ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. मणिरत्नम की इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमारी का रोल प्ले कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय ने 'पीएस 1' के लिए तकरीबन 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
2/8
![प्रकाश राज सिनेमा के मंझे हुए कलाकार हैं. दक्षिण से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में वो अपनी धाक जमा चुके हैं. पोन्नियिन में वो सुंदर चोल का किरदार निभाते दिखाई देंगे, रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने पीएस 1 में सुंदर चोल की भूमिका अदा करने के लिए करीब 1 करोड़ रूपये फीस ली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/5d2e2a37eef61a47673f7f580ad061c34cbab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रकाश राज सिनेमा के मंझे हुए कलाकार हैं. दक्षिण से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में वो अपनी धाक जमा चुके हैं. पोन्नियिन में वो सुंदर चोल का किरदार निभाते दिखाई देंगे, रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने पीएस 1 में सुंदर चोल की भूमिका अदा करने के लिए करीब 1 करोड़ रूपये फीस ली है.
3/8
![दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला पोन्नियिन सेल्वन में राजकुमारी कुंदवई का किरदार निभा रही हैं. जानकारी है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/3fbf21e11cce028007be44194cc5982f9e3bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला पोन्नियिन सेल्वन में राजकुमारी कुंदवई का किरदार निभा रही हैं. जानकारी है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
4/8
![अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी पोन्नियिन सेल्वन में पुंगुझली का किरदार निभाती नजर आएंगी. उन्होंने इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/dc17b4bffccd5b440bce6e6dc8234bccbabf2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी पोन्नियिन सेल्वन में पुंगुझली का किरदार निभाती नजर आएंगी. उन्होंने इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिए हैं.
5/8
![जयम रवि को भी साउथ सिनेमा में दमदार किरदार अदा करने के लिए जाना जाता है. पोन्नियिन सेल्वन में उनका भी अहम किरदार देखने को मिलेगा. जानकारी है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/34739e5dbc3f2b952abcdfabf66fe13014f35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जयम रवि को भी साउथ सिनेमा में दमदार किरदार अदा करने के लिए जाना जाता है. पोन्नियिन सेल्वन में उनका भी अहम किरदार देखने को मिलेगा. जानकारी है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
6/8
![दक्षिण की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके चियान विक्रम पोन्नियिन सेल्वन के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कलाकार हैं. उन्होंने करिकालन के किरदार को निभाने के लिए करीब 12 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/15d7bf7f13f3c77ac65ffec7a7df7cb3b66b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दक्षिण की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके चियान विक्रम पोन्नियिन सेल्वन के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कलाकार हैं. उन्होंने करिकालन के किरदार को निभाने के लिए करीब 12 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है.
7/8
![पोन्नियिन सेल्वन में अभिनेता कार्थी की एंट्री बेहद खास है. फिल्म में वो वल्वर रेयान विंदियादेवन का किरदार निभाते नजर आएंगे. अभिनेता ने फिल्म के लिए तकरीबन 5 करोड़ रुपये लिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/6627d03cf44ecad5148f96092f660e852e569.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोन्नियिन सेल्वन में अभिनेता कार्थी की एंट्री बेहद खास है. फिल्म में वो वल्वर रेयान विंदियादेवन का किरदार निभाते नजर आएंगे. अभिनेता ने फिल्म के लिए तकरीबन 5 करोड़ रुपये लिए हैं.
8/8
![साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस तृषा कृष्णन फिल्म में कुंदवई की राजकुमारी के रोल में नजर आएंगी इसके लिए तृषा को करीब 2.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/73cc900a030f6e5605d757649098fc2e6facf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस तृषा कृष्णन फिल्म में कुंदवई की राजकुमारी के रोल में नजर आएंगी इसके लिए तृषा को करीब 2.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
Published at : 28 Sep 2022 08:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)