Kabir Bedi Fourth Marriage: जब पिता की चौथी पत्नी को पूजा बेदी ने कहा था चुड़ैल, सरेआम सोशल मीडिया पर लगाई थी लताड़
कबीर बेदी ने तीन शादियों के बाद साल 2016 में अपने 70वें बर्थडे पर मॉडल परवीन दोसांझ से शादी की थी. इस बात को लेकर इंडस्ट्री में काफी बवाल मचा था. वहीं कबीर के घर में भी इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. एक्टर की बेटी और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने उनकी इस शादी पर काफी नाराजगी जताई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा बेदी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने परवीन दोसांझ को टैग करके काफी खरी खोटी सुनाई थी. साथी ही अपनी सौतेली मां को चुडैल भी कहा था.
पूजा ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि - हर फेरीटेल में एक चुड़ैल या एक बुरी सौतेली मां होती है.. मेरे अभी आई है..पापा ने परवीन दोसांझ से चौथी शादी की है.” जिसके बाद कबीर और उनकी वाइफ को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था.
वहीं जब बात ज्यादा बिगड़ गई तो पूजा ने समझदारी दिखाते हुए अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया और फिर एक नया ट्वीट कर पिता औऱ सौतेली मां को शादी की बधाई दी थी.
बता दें कि इस घटना के बाद पूजा बेदी और कबीर बेदी के रिश्ते में दरार आ गई ती और बाप-बेटी ने काफी वक्त एक-दूसरे से बात नहीं की थी. बता दें कि हाल में कबीर बेदी पूजा और अपनी नातिन अलाया एफ के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -