एक्सप्लोरर
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की वजह से बढ़ गई थी देश में कंडोम की बिक्री, फ्लेवर्ड से लेकर डॉटेड तक लोगों को मिले थे नए-नए ऑप्शन्स
आज हम ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से तीन दशक पहले कंडोम को लेकर लोगों का नजरिया बदल गया था.

Pooja Bedi
1/7

एसटीडी जैसी बीमीरियों से बचाने और परिवार नियोजन में मददगार कंडोम आजकल जागरूकता की वजह से मेडिकल स्टोर में आसानी से लोग खरीद लेते हैं. लेकिन एक जमाना ऐसा था जब इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार को अलग से प्रचार करने पड़ते थे.
2/7

लेकिन जिस तरह आज कंडोम की अलग-अलग तरह की किस्में मेडिकल स्टोर में मिल जाती हैं, 90 के दशक की शुरुआत में वैसा नहीं था. तब सिर्फ सरकारी ब्रांड ही बिकता था जिसका नाम था- निरोध. द प्रिंट के एक आर्टिकल में कंडोम पर पहला ऐड बनाने वाली ऐड गुरु अलीक पदमसी के हवाले से ये बताया गया है. बता दें कि ऐड एजेंसी लिंटास ने पद्मसी की लीडरशिप में ही पहला ऐड बनाया था.
3/7

जब पदमसी की लीडरशिप में पहला ऐड बनाया गया तो ये दूरदर्शन में बैन कर दिया गया था, हालांकि इसे केबल टीवी पर दिखाया गया और फिर पूरे देश में तहलका सा मच गया.ये ऐड कामसूत्र कंडोम का था और ऐसा पहली बार हुआ था जब कंडोम को परिवार नियोजन का तरीका बताने के साथ-साथ प्लेजर से भी जोड़ा गया था. यही वजह रही कि इसके बाद से कंडोम की बिक्री में इजाफा हुआ.
4/7

एक कोरियन कंपनी के साथ मिलकर रेमंड के गौतम सिंघानिया ने कामसूत्र कंडोम बनाया था. एक पुराने इंटरव्यू में इसका ऐड बनाने वाली पदमसी ने बताया था कि पुरुष कंडोम को सिर्फ परिवार नियोजन में मददगार चीज के तौर पर देखते थे, लेकिन उन्हें ये इसका इस्तेमाल पसंद नहीं था. उन्हें लगता था संबंध बनाने में इससे मुश्किलें पैदा होती हैं.
5/7

इस बात के मद्देनजर पदमसी ने कंडोम को इंट्रेस्टिंग चीज बनाने की सोची. इसके बाद, इस ब्रांड को कामसूत्र का नाम दिया गया और कंपनी ने डॉटेड, फ्लेवर्ड और अल्ट्र थिन जैसे नए तरह के कंडोम पर काम किया. पदमसी के मुताबिक, इस तरह से ये सिर्फ काम की चीज बनने की बजाय लाइफस्टाईल का अहम हिस्सा बन गया.
6/7

इस कंडोम के ऐड में काम करने वाली पहली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी थीं. इस ऐड में पूजा बेदी नहाते हुए दिखी थीं. द प्रिंट ने पूजा बेदी के हवाले से लिखा है- कामसूत्र कंडोम हमेशा प्लेजर के बारे में था. पूजा ने ये भी कहा था कि इस कंडोम के बाद महिलाओं के प्लेजर वाले दृष्टिकोण को भी बल मिला था.
7/7

बता दें कि इस ऐड में अश्लीलता तो थी ही नहीं और न ही ये कोई 'स्किन शो' था. ये भी वजह रही कि इस ऐड का असर लोगों पर पड़ा जब पहली बार संबंध बनाने से जुड़े प्रोडक्ट पर बात की गई थी. और ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी फीमेल एक्ट्रेस ने ऐसे किसी ऐड में काम किया था. इस ऐड के बाद कंडोम को लेकर सोच बदल गई.
Published at : 01 Feb 2025 07:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
फ़ुटबॉल
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion