Pooja Bhatt Birthday: कभी पिता को लिप किस तो कभी बॉडी पर पेंट, विवादों से भरी है पूजा भट्ट की जिंदगी
24 फरवरी 1972 के दिन मुंबई में जन्मी पूजा भट्ट के घर में बचपन से ही फिल्मी माहौल था. दरअसल, उनके पिता महेश भट्ट खुद जाने-जाने फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब पूजा 17 साल की थीं, तब वह एक बड़ी फिल्म की हीरोइन बन गई थीं. दरअसल, इस फिल्म का नाम था डैडी, जो उनके पापा महेश भट्ट ने बनाई थी.
इसके बाद उन्होंने दिल है कि मानता नहीं, सड़क, सर, हम दोनों और चाहत समेत कई फिल्मों में काम किया. साथ ही, अपने अभिनय से दर्शकों का दिल भी जीता.
पूजा ने जब-जब फिल्मों में एक्टिंग की, उनके काम की हमेशा तारीफ हुई. हालांकि इससे ज्यादा वह अपने बयानों और तौर-तरीकों को लेकर चर्चा में रहीं.
वह अपने पिता महेश भट्ट को लिप टू लिप किस करके चर्चा में आ गई थीं. दरअसल, दोनों की तस्वीर एक मैग्जीन में छपी थी.
इस तस्वीर पर काफी विवाद भी हुआ था. यहां तक कि महेश भट्ट को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
पूजा भट्ट अपने हॉट फोटोशूट को लेकर पर विवादों में फंस चुकी हैं. दरअसल, उन्होंने बिना कपड़े पहने अपने शरीर पर पेंट कराया था, जिस पर काफी बवाल मचा था.
साल 2003 में पूजा भट्ट ने फिल्म ‘पाप’ का निर्देशन किया. इस दौरान मनीष मखीजा के साथ उनका रिश्ता जुड़ा, जो शादी के बाद तलाक तक पहुंच गया.
पूजा का नाम अभिनेता रणवीर शौरी के साथ भी जुड़ा. हालांकि, इस रिश्ते में प्यार की जगह मारपीट ने ले ली. इससे परेशान होकर पूजा ने रणवीर के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -