फिल्मों में फ्लॉप फिर भी ये एक्ट्रेस हैं अरबों रुपये की मालकिन, कभी खूबसूरती के लिए थीं मशहूर, पहचाना क्या?
90's में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जिनका फिल्मी करियर खास नहीं रहा. उनमें से एक पूजा भट्ट भी हैं जो आज अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. पूजा भट्ट का फिल्मी करियर सफल नहीं रहा फिर भी उनके पास अरबों की प्रॉपर्टी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App24 फरवरी 1972 को मुंबई में जन्मीं पूजा भट्ट के पिता फिल्म मेकर महेश भट्ट हैं और उनकी मां किरन भट्ट थीं. पूजा के एक भाई राहुल भट्ट हैं. वहीं महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी रजदान से आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं. पूजा का रिश्ता आलिया और शाहीन से अच्छा है.
साल 1989 में महेश भट्ट की फिल्म डैडी से पूजा भट्ट ने डेब्यू किया था. इसके बाद पूजा भट्ट ने कई फिल्में कीं लेकिन उनमें से चाहत, दिल है कि मानता नहीं, बॉर्डर, सड़क, जुनून, अंगारे, फिर तेरी कहानी याद आई, सनम तेरी कसम, प्रेम दीवाने, जख्म जैसी फिल्में चर्चित रहीं.
पूजा भट्ट ने निर्देशक के तौर पर जिस्म 2, जिस्म, पाप, जिस्म 3, हॉलीडे, धोखा और कजरारे जैसी फिल्में बनाई हैं. पिछली बार पूजा भट्ट फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (2022) में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं.
पूजा भट्ट का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है फिर भी वो करोड़ों की मालकिन हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा भट्ट के पास 50 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन है. मुंबई में उनका अपना लग्जरी फ्लैट है और कई लग्जरी कारें भी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं. इस दौरान वो फाइनल तक भी पहुंची थीं और उस शो में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट को बिग बॉस ओटीटी 2 में एक दिन का 45 हजार रुपये चार्ज करती थीं.
पूजा भट्ट का अपना होम प्रोडक्शन है जिसके तहत वेब सीरीज, विज्ञापन और भी कई ब्रांड्स की शूटिंग होती है. पूजा भट्ट मीडिया एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया से भी पूजा भट्ट की कमाई होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -