Bollywood Kissa: जब भरे स्टूडियो में विनोद खन्ना ने महेश भट्ट को जड़ दिए थे कई चांटे... जानिए किस बात पर थे आग-बबूला ?
बॉलीवुड में एक वक्त विनोद खन्ना का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. अपने करियर के पीक के वक्त विनोद खन्ना इंडस्ट्री के सफलतम एक्टर्स में सबसे आगे चल रहे थे. लेकिन एक घटना ने उनकी जिंदगी का रुख ही बदलकर रख दिया था. वहीं विनोद खन्ना और महेश भट्ट के बीच गहरी दोस्ती का भी इंडस्ट्री में जिक्र हुआ करता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस वक्त विनोद इंडस्ट्री में नाम कमा रहे थे, उस समय महेश भट्ट स्ट्रगल कर रहे थे. महेश भट्ट खुद कई बार बता चुके हैं कि उस वक्त उनका सारा खर्च विनोद खन्ना ही उठाया करते थे. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब विनोद खन्ना महेश भट्ट से इस कदर नाराज हुए कि भरे स्टूडियो में उनके गाल पर तमाचों की झड़ी लगा दी थी.
अस्सी के दशक के उस वक्त को याद करते हुए महेश भट्ट ने बताया था कि मेरे पास पैसे नहीं थे तो मेरा ट्रैवलिंग तक का खर्च विनोद खन्ना उठाते थे. दोनों की बीच काफी गहरी दोस्ती हुआ करती थी. विनोद खन्ना का करियर पीक पर था और माना जा रहा था कि वो जल्द ही अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ देंगे. लेकिन इस बीच विनोद खन्ना की मां का निधन हो गया और वो सदमे में चले गए.
मां के निधन के बाद बेहाल विनोद खन्ना को महेश भट्ट ने सलाह दी कि वो अध्यात्म का सहारा लें. मन को शांत करने के लिए विनोद खन्ना ओशो रजनीश के आश्रम में जाकर रहने लगे थे. हालांकि कुछ वक्त बीतने के बाद विनोद खन्ना ने इंडस्ट्री में वापसी की और इंसाफ फिल्म से उन्होंने अपनी दूसरी पारी की धमाकेदार शुरुआत की. महेश भट्ट इस मौके को भुनाने चाहते थे तो उन्होंने अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ मिलकर विनोद खन्ना संग फिल्म की शुरुआत कर दी.
प्रोड्यूसर बने मुकेश भट्ट की फिल्म जुर्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. लेकिन कहा जाता है कि महेश भट्ट विनोद खन्ना को पैसा नहीं देना चाहते थे. वो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही विनोद खन्ना की फीस को लेकर आनाकानी करने लगे. इस बात से विनोद खन्ना भी नाराज हुए और उन्होंने फिल्म की शूटिंग लटकानी शुरू कर दी. मामला यहां तक पहुंच गया कि विनोद खन्ना ने एक बार फिल्म की शूटिंग चालीस दिनों तक अटकाए रखी.
जब विनोद खन्ना ने फिल्म अटकाई तो महेश भट्ट उनके खिलाफ बोलने लगे. वो हर जगह विनोद खन्ना के खिलाफ उल्टी सीधी बातें करने लगे. इस बात से दोनों के बीच की कड़वाहट और ज्यादा बढ़ गई. इस बीच एक बार दोनों का आमना-सामना एक शूटिंग स्टूडियो में हो गया. जहां महेश को देखते ही विनोद खन्ना आपा खो बैठे और उनपर तमाचों की बरसात कर दी.
इस घटना के बाद दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए टूट गई. किसी वक्त विनोद खन्ना को सबसे अच्छा दोस्त कहने वाले महेश भट्ट ने एक बार कहा था कि मैं विनोद खन्ना के स्पॉट बॉय को अपनी फिल्म में हीरो बना लूंगा लेकिन कभी भी विनोद के साथ काम नहीं करूंगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -