Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वो 'गंदी' आदत, जिसकी वजह से इस मशहूर एक्ट्रेस की होने वाली थी मौत, खुद किया था खुलासा
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं महेश भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर पूजा भट्ट हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें शराब पीने की लत थी. पूजा ने कहा था, मुझे ड्रिंक की प्रॉब्लम थी और इसलिए मैंने अपनी लत को माना और फिर इसे छोड़ने का फैसला किया.
पूजा भट्ट ने आगे कहा था, सोसाइटी पुरुषों को एक लाइसेंस देती है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत होने और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं. हालांकि, महिलाएं ओपनली ड्रिंक नहीं करती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर ठीक नहीं होती हैं. मैं ओपनली ड्रिंक करती थी इसलिए जब मैंने शराब की लत छोड़ने के बारे में सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे प्राइवेसी में क्यों ठीक होना चाहिए? पब्लिकली शराब पीने वाली होने के नाते, उन्हें एहसास हुआ कि वह प्राइवेसी में ठीक नहीं होना चाहती थी.
पूजा भट्ट ने अनपी शराब की लत के बारे में बताते हुए ये भी कहा था कि वे अपनी गंदी आदत की वजह से मरने के कागार तक पहुंच गई थी. हालांकि उन्होंने वक्त रहते अपनी इस आदत पर काबू पा लिया.
पूजा भट्ट ने कहा था, लोग मुझे शराबी कहते थे लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी हू.. पूजा ने खुलासा किया था कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब पीना छोड़ दिया था.
पूजा भट्ट ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने अपने पिता की वजह से शराब की लत छोड़ी थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पिता ने उनसे कहा था, अगर तुम मुझे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो क्योंकि मैं तुम्हारे अंदर जीता हूं. पिता की इसी बात ने पूजा को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया था.
बता दें कि पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में साल 1989 में अपने पिता महेश भट्ट की डायरेक्शनल फिल्म डैडी से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में पूजा काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं. फिल्म के लिए पूजा को फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया था.
पूजा भट्ट ने अपने करियर में दिल है कि मानता नहीं, अंगारे, चाहत, अंगरक्षक, तड़ीपार, सड़क और जख्म जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.
पूजा ने साल 2004 में फिल्म पाप से डायरेक्शन की लाइन में कदम रखा था. उन्होने 1996 में पूजा भट्ट प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की थी और इसके तहत तमन्ना फिल्म बनाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -